25.1 C
New Delhi
Friday, October 24, 2025
HomeएंटरटेनमेंटJackky-Rakul Wedding: रकुल-जैकी भगनानी करेंगे इस आलिशान लग्जरी होटल में शादी

Jackky-Rakul Wedding: रकुल-जैकी भगनानी करेंगे इस आलिशान लग्जरी होटल में शादी

Jackky-Rakul Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्देशक वासु भगनानी के बेटे और एक्टर जैकी भगनानी जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। ये दोनों गोवा के इस आलिशान लग्जरी होटल में रचाएंगे शादी, जानें कितने रुपयों का आएगा खर्चा।

Jackky-Rakul Wedding: बॉलीवुड कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी 21 फरवरी को गोवा में होना तय हुई है। गोवा के इस लैविश होटल का एक रात का खर्चा इतना है कि जिसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाएँगे। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी एक शानदार होटल में होगी। 

इन दिनों बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में एक जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी के खूब चर्चे हैं। जैकी और रकुल की शादी 21 फरवरी को गोवा के एक होटल में होना तय हुई है। जैकी-रकुल गोवा के एक लग्जरी होटल से अपनी शादी के सभी फंक्शन करेंगे जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। हो सकता है कि इस शादी में पीएम मोदी भी आए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह काफी समय से जैकी भगवानी को डेट कर रही थीं और अब फाइनली दोनों शादी करने वाले हैं। उनकी शादी को लेकर कई खबरें सामने आई हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा है साउथ गोवा के ITC होटल के बारे में क्योंकि यही है ये कपल शादी करेगा।

साउथ गोवा में लग्जरियस आईटीसी होटल एक खूबसूरत रिजॉर्ट है। सूत्रों की माने तो यह होटल 45 एकड़ में बनाया गया है जिसमें 246 कमरे हैं। आईटीसी ग्रैड होटल में एक रात एक कमरे में ठहरने का खर्चा 75 हजार रुपये प्लस टैक्स आता है। होटल के अंदर स्विमिंग पूल, बार, जिम, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और कई सारे लग्जरी कमरे हैं। इस होटल में भारत और दूसरे देश से गोवा घूमने आए रिच लोग ठहरते हैं। अगर आप भी इस होटल में शादी करने का मन बना रहें हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इस होटल से जुड़ी तमाम फैसिलिटी के बारे में डिटेल मिल जाएगी।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की ग्रैंड वेडिंग के लिए आईटीसी होटल में लगभग 35 कमरे बुक किए गए हैं। जहां उनके फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ठहरने वाले हैं। रकुल-जैकी की शादी की थीम इको फ्रेंडली होगी। खबर है कि रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट को ऑनलाइन इनविटेशन भेजा गया है। उनकी शादी में कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे और ना ही ऐसी कोई चीज होगी जिससे वातावरण पर बुरा असर पड़े।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपने रिलेशनशिप को साल 2021 में पब्लिकली अनाउंस कर दिया था। उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों अपने प्यार पर खुलकर रिएक्शन्स देते आए हैं। 21 फरवरी को अब रकुल-जैकी शादी करके पति-पत्नी बन जाएंगे। गौरतलब है कि जैकी भगनानी ने बॉलीवुड में फालतू, कल किसने देखा, मित्रों जैसी फिल्में की हैं। जैकी का एक्टिंग करियर कुछ ख़ास नहीं रहा है लेकिन अब वो अपने पिता वासु भगनानी के होम प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट को संभालते हैं और बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों से जुड़े रहते हैं। वहीं रकुल प्रीत सिंह का फ़िल्मी करियर काफ़ी सक्सेसफुल रहा है। वह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है, और अभी भी एक्टिव हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
53 %
2.1kmh
0 %
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °
Tue
32 °

Most Popular