21.1 C
New Delhi
Saturday, October 25, 2025
HomeएंटरटेनमेंटAbu Dhabi Temple: मधुर भंडारकर से लेकर मुमताज तक, अबू धाबी के...

Abu Dhabi Temple: मधुर भंडारकर से लेकर मुमताज तक, अबू धाबी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे ये तमाम सितारे

Abu Dhabi Temple: 14 फरवरी को अबू धाबी में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। जिसके बाद लगातार कई सेलेब्स भी दर्शन करने पहुंचे। जानिए कौन हैं ये सेलिब्रिटिज।

Abu Dhabi Temple: हिंदूमंदिर अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नाम की जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (Baps) में के उद्घाटन के बाद से ही वहाँ पर भगवान के दर्शन के लिए काफ़ी भीड़ जमा हो चुकी है। यहाँ तक कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज भी इस मौक़े पर लगातार पहुँच रहें हैं। 

उद्धघाटन के तुरंत बाद ही बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार अबू घाबी में बने हिंदू मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुँचे थे। अक्की के बाद हिंदू टेंपल को देखने के लिए तमाम बी-टाउन सितारें दर्शन के लिए पहुंचे। इन स्टार्स की भक्ति में लीन फ़ोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

अबू धाबी के मंदिर की ये तस्वीरें देखकर आप पहचान ही गए होंगे कि यह बॉलीवुड के फ़ेमस निर्देशक मधुर भंडारकर हैं। फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू टेंपल की फ़ोटो को शेयर किया। इन तस्वीरों में मधुर भंडाकर बी-टाउन की कई बड़े हस्तियों के साथ मंदिर के अंदर पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा ‘फीलिंग ब्लेस्ड… अबू धाबी के मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं.. और भारतीय फिल्म बिरादरी की कई प्रतिभाशाली हस्तियों से मिलने का सौभाग्य मिला।’

एक तस्वीर में मधुर भंडाकर 70-80 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस रही मुमताज के साथ भी नजर आए। जो इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में दिखी। तो वहीं एक फोटो में मधुर भंडारकर के साथ फेमस सिंगर शंकर महादेवन भी नजर आ रहे हैं।

वहीं मधुर भंडारकर से पहले बॉलीवुड खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार भी मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे। मंदिर की ये तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘अबू धाबी में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला…क्या ऐतिहासिक क्षण है’।

हाइवे से सटा अल वाकबा अबू धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है। बता दें भारतीय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक, यूएई में तकरीबन 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का लगभग 30% हिस्सा है। मंदिर में नक्काशी के माध्यम से प्रामाणिक प्राचीन कला और वास्तुकला को पुनर्जीवित किया गया है। मंदिर प्रबंधन के एक प्रवक्ता अशोक कोटेचा ने बताया कि मास्टर प्लान के डिजाइन को 2020 की शुरुआत में पूरा किया गया था। ऐतिहासिक मंदिर का काम समुदाय के समर्थन, भारत और यूएई के नेतृत्व से आगे बढ़ रहा है।

यूएई सरकार ने अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 20,000 वर्ग मीटर जमीन दी थी। यूएई सरकार ने साल 2015 में उस वक्त ऐलान किया था, जब प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वहां गए थे। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्धाटन किया गया। मंदिर निर्माण में इको-फ्रेंडली तरीके पर जोर दिया गया था।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
68 %
0kmh
0 %
Fri
28 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
32 °

Most Popular