26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeफैशनJanhvi Kapoor-Ananya Panday: सो ब्यूटीफुल…सो एलिगेंट, अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर का...

Janhvi Kapoor-Ananya Panday: सो ब्यूटीफुल…सो एलिगेंट, अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर का सिंपल लुक हुआ वायरल

Janhvi Kapoor-Ananya Panday: क्रॉप टॉप के साथ डेनिम स्टाइल में Ananya तो ऑल ब्लैक लुक में Janhvi का लुक सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Janhvi Kapoor-Ananya Panday: वैसे तो बी-टाउन की हर एक एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत है। लेकिन बिना मेकअप के भी जो एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिखे उसे कहते हैं असली ख़ूबसूरती। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर को पैप्स ने अपने कैमरे में क़ैद कर लिया।

अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर नो मे्कअप लुक में स्पॉट हुईं। बीती रात अनन्या पांडे को मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट किया गया। 

अनन्या इस दौरान काफी सिंपल लुक में स्पॉट हुईं। उनका यह लुक बहुत तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।अनन्या ने व्हाइट और ब्लू कॉम्बिनेशन का क्रॉप टॉप पहना हुआ था जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया था।

अनन्या ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और कोई मेकअप नहीं किया हुआ था। अनन्या इस सिंपल लुक में भी काफी प्यारी लग रही थीं। फैंस लगातार अनन्या के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहें हैं। उनका मानना है कि आख़िर कोई बीना मेकअप के कैसे इतना खूबसूरत दिख सकता है। इसे कहते हैं नैचुरल ब्यूटी।

फ़िल्म धड़कन से सभी के दिलों की धड़कने बढ़ा चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट की गईं।

जाह्नवी कपूर ने इस दौरान ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था। जाह्नवी कपूर ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और वे भी बिना मेकअप लुक में नजर आई थीं। 

जाह्नवी सिंपल लुक में भी काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं। इस दौरान पैप्स ने जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे की जमकर तस्वीरें क्लिक की। जिन्हें उनके फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
73 %
1.5kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular