12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटDon 3: डॉन 3 से शाहरुख खान हुए रिप्लेस, जानिए अब कौन...

Don 3: डॉन 3 से शाहरुख खान हुए रिप्लेस, जानिए अब कौन कहेगा ‘मैं हूँ डॉन’

Don 3: एक्शन, क्राइम और सस्पेंस से भरी हुई डॉन का तीसरी सीक्वल ‘डॉन 3’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। लेकिन शाहरुख खान के फैंस के लिए बुरी ख़बर है कि इस बार वो अपने फ़ेवरेट स्टार को डॉन के रोल में नहीं देख पाएँगे।

Don 3 : ‘डॉन’ के सीक्वल ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान का ना होना उनके फैंस को बेहद मायूस कर रहा है। उनकी जगह फ़िल्म के निर्देशक फरहान अख़्तर ने डॉन के रोल के लिए किसी और हीरो का चयन कर लिया है। जी हाँ अब जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। वैसे अभीतक इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है कि डॉन 3 से शाहरुख़ को फरहना ने रिप्लेस किया है या फिर ख़ुद एसआरके ने फ़िल्म के लिए ना कर दी है।

शाहरुख खान की फिल्म डॉन 2 का अब तीसरा पार्ट आने जा रहा है। जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई है तभी से फैंस इसके लिए काफी बेताब नजर आ रहे है। डॉन 2 में किंग खान ने अपना जलवा दिखाया था, लेकिन अब इसकी तीसरी किस्त में शाहरुख नजर नहीं आएंगे। खबरों के मुताबिक डॉन 3 में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है। 

वैसे बॉलीवुड गलियारों में यह भी ख़बर है कि रणवीर सिंह से पहले एक और स्टार को ये रोल ऑफर किया गया था। वो स्टार कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर थे। सूत्रों की माने तो फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म डॉन 3 के लिए रणबीर कपूर को अप्रोच किया था। लेकिन किसी वजह से उन्होंने यह रोल करने से मना कर दिया है।

वैसे बॉलीवुड गलियारों में ये ख़बर भी ज़ोरों पर है कि शाहरुख खान को डॉन 3 की स्क्रिप्ट बिल्कुल पसंद नहीं आई थी, और यही वजह है कि शाहरुख़ ने डॉन 3 करने के लिए फरहान को मना कर दिया है। इसके बाद फरहान रणबीर कपूर के पास गए थे। वो फिल्म में रणबीर को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से रणबीर कपूर ने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। रणबीर के बाद फरहान रणवीर सिंह के पास गए थे।

फाइनली अब फहरान को अपनी फ़िल्म डॉन 3 के लिए हीरो मिल गया है जो हैं रणवीर सिंह। जब से यह ख़बर बी-टाउन में स्प्रेड हुई है कि रणवीर सिंह  बनेंगे डॉन 3 के हीरो तभी से उनके फैंस इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, तो फ़िल्म इस फ़िल्म के लिए रणवीर सिंह का क्रेज़ भी सभी को फ़िल्म में नज़र आ ही जाएगा।

डॉन 3 में डॉन की भूमिका में रणवीर सिंह का रोल तय है। इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइडेट हैं उनकी यह एक्साइटमेंड रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान देखने को मिली। बातों ही बातों में एक्टर ने डॉन 3 को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि- ‘मैं उम्मीद करता हूं कि डॉन को अपना बनाऊं और इसे अपना अंदाज दूं।’ हालाँकि इस फिल्म को साइन करने के बाद रणवीर सिंह को शाहरुख खान के फैंस की तरफ से काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था।

फिलहाल फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आया है। फिल्म में उनके अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी इसकी अनाउंसमेंट होनी बाकी है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो, ये फिल्म अगले साल यानी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डॉन 3 फैंस के बीच काफी पॉपुलर फ्रेंचाइजी है। पहले इस फिल्म में डॉन की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाई थी। इसके बाद दूसरे पार्ट में शाहरुख़ खान ने डॉन के रोल में तहलका मचाया था। अब इसके तीसरे पार्ट में रणवीर सिंह क्या गुल खिलाते हैं, यह तो फ़िल्म की रिलीज़ के बाद ही तय होगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
100 %
2.1kmh
1 %
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular