22.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
HomeबिजनेसBharat Gas: भारत गैस ने लॉन्च किया प्योर फॉर श्योर, ग्राहकों को...

Bharat Gas: भारत गैस ने लॉन्च किया प्योर फॉर श्योर, ग्राहकों को मिलेगा यह बड़ा फायदा

Bharat Gas: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने सिलेंडर की क्वालिटी और वजन के प्योर फॉर श्योर स्कीम लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक इसका मकसद ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाना है।

Bharat Gas: एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल वालों ग्राहकों के लिए काम की खबर है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अपने ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा लॉन्च की है। इसका नाम ‘प्योर फॉर श्योर’ रखा गया है। इस स्कीम के तहत लोगों को सही वजन से सिलेंडर मिल सकेंगे। इसके साथ ही सिलेंडर में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। कंपनी के मुताबिक इसका मकसद ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ावा देना है। गोवा में आयोजित आईईडब्ल्यू 2024 (IEW 2024) में ‘प्योर फॉर श्योर’ की शुरुआत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की है। भारत गैस की तरफ से शुरू की गई यह सेवा देश में अपने तरह की पहली सर्विस है।

सिलेंडर के साथ नहीं होगी छेड़छाड़
बीपीसीएल कंपनी ने कहा कि वह अपने ग्राहक के दरवाजे पर एलपीजी सिलेंडर की गुणवत्ता और मात्रा का भरोसा देने को तैयार है। इस स्कीम के तहत सिलेंडर पर छेड़छाड़ रोधी सील लगाई जाएगी। कस्टमर्स सिलेंडर की डिलीवरी लेने से पहले ही जांच कर सकेंगे।

क्यूआर कोड को करना होगा स्कैन
कंपनी के अनुसार, ‘प्योर फॉर श्योर’ के जरिए ग्राहकों को सही सिलेंडर मिल सकेंगे। इस स्कीम के तहत सिलेंडर के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे। क्योंकि सिलेंडर पर रोधी सील लगी होगी। इस पॉप-अप में सिलेंडर से जुड़ी सारी डिटेल मौजूद होगी। जैसे भरते समय सिलेंडर का कुल वजन कितना था और सील मार्क था या नहीं। इस चलते कस्टमर डिलीवरी लेने से पहले ही सिलेंडर की जांच कर सकेंगे।

एजेंसी और कस्टमर दोनों को होगा फायदा
बीपीसीएल के प्रेसिडेंट और एमडी जी कृष्णकुमार ने कहा प्योर फॉर श्योर स्कीम से एजेंसी और ग्राहक दोनों को ही फायदा होगा। इस स्कीमत से सिलेंडर की क्वालिटी को लेकर कस्टमर में विश्वास बढ़ेगा। इससे कंपनी गैस सिलेंडर की रास्ते में चोरी, डिलीवरी समय पर ग्राहक की उपस्थिति के बारे में पता चल सकेगा। ग्राहक के अलावा एजेंसी की डिलीवर क्षमता में भी वृद्धि होगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
33 %
4.1kmh
2 %
Thu
22 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular