Basant Panchami 2024 Upay: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का पर्व सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। यह हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन विद्या, वाणी और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं वास्तु के अनुसार देवी सरस्वती की पूजा में कुछ वास्तु उपाय करने से व्यक्ति को धन लाभ और सफलता की प्राप्ति होती है। अब आइए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय-
बसंत पंचमी के दिन करें ये उपाय-
जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं उन्हें बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लाल फूल खासकर गुड़हल या फिर गेंदा का फूल चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा छात्रों को अपनी स्टडी टेबल पर विद्या की देवी सरस्वती जी की मूर्ति रखनी चाहिए। पढ़ाई करते समय अपना मुंह पूर्व दिशा में रखें।
जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बसंत पंचमी के दिन अपने घर या दफ्तर की पूर्व दिशा में मोरपंखी के पौधे को लगाना शुभ माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सरस्वती मां को सफेद रंग बहुत प्रिय होता है। सफेद रंग शांति का प्रतीक भी माना गया है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के कमरों में हल्का क्रीम रंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
सरस्वती पूजा के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा में देवी सरस्वती की बैठी हुई स्थिति वाली मूर्ति स्थापित करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
इसके साथ ही पश्चिम दिशा का संबंध व्यापार में माना गया है। ऐसे में जो लोग व्यवसायी हैं उन्हें अपना शयनकक्ष या बेडरूम पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। यह आपकी व्यापार वृद्धि में मदद करेगा।
बसंत पंचमी पर बच्चों द्वारा जरुरतमन्द लोगों में किताबें और पेन का दान कराने से उनकी याद्दाश्त बेहतर होती है और वाणी में मधुरता आती है।