Valentine 2024: फरवरी का महीना आते ही लव बर्ड्स पर वैलेंटाइन का बुख़ार चढ़ जाता है। इस प्यार के खूबसूरत एहसास को बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों ने कई बार अपनी फ़िल्मों के ज़रिए पहुँचाया है। फिल्मों में रोमाटिंग डायलॉग्स, से लेकर सॉन्ग का मेलजोल देखकर प्यार को और भी गहराई से समझने लगे हैं।
इन रोमांटिक फ़िल्मों को देखकर फैंस अपनी रियल लाइफ़ में उतारने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि इन रोमांटिक फ़िल्मों को देखने का क्रेज़ आज भी फैंस में कूट-कूटकर भरा हुआ है। इस बार वैलेंटाइन वीक को ख़ास बनाने के लिए बी-टाउन के निर्माता-निर्देशकों ने कुछ बेहतरीन रोमांटिक फ़िल्मों को एक बार फिर से थियेटर में बड़े ही कम दामों पर रिलीज़ किया है। ये सिर्फ़ इसलिए किया गया है ताकि उनके फैंस अपने लव के साथ इन फ़िल्मों के साथ वैलेंटाइन मनाएँ।
वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी बियर डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे जैसे दिन मनाए जाते हैं। आख़िर में आता है 14 फरवरी यानी की वैलेंटाइन डे। अगर आप 90’s की फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए कुछ फिल्मों को फिर से कम कीमत में रिलीज किया गया है। जिनका लुत्फ़ आप कम पैसे में उठा सकते हैं। इन फिल्मों को आप थिएटर्स में 100 से 115 रुपये के बीच में देख सकते हैं।
अगर आप कार्तिक आर्यन के फ़ैन हैं तो आप उनकी कई फ़िल्में फिर से एक बार थियेटर में देख सकते हैं। जिसमें सबसे पहले बात करते है साल 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से कार्तिक आर्यन ने डेब्यू किया था। उस फिल्म का एक सीन इतना वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्तिक काफी फेमस हुए। इस फिल्म को एक बार फिर से थिएटर में रिलीज़ किया गया है। कार्तिक की एक और फ़िल्म थियेटर में फिर से रिलीज़ हुई है। जिसका नाम है सोनू के टीटू की स्वीटी। यह फ़िल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा सनी सिंह और नुसरत भरूचा ने अहम किरदार निभाया था। तीसरी फ़िल्म कार्तिक की साल 2015 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा 2 फिर से रिलीज़ हुई है। इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन समेत तीन अलग-अलग प्रेम कहानियां दिखाई गई जिन्हें देखकर आपको सीख भी मिलेगी और मजा भी आएगा।
अब बात करते हैं बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक खान की फ़िल्म के बारें में। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहाँ बॉलीवुड के बादशाह की बात हो रही है। जी हां वैलेंटाइन की बात हो और शाहरुख़ खान की बात ना हो तो भला वैलेंटाइन वीक पूरा कैसे होगा। साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें में शाहरुख़ खान बेहतरीन एक्टिंग ने इस फ़िल्म सुपर-डुपर हिट कराया था। वैसे इस फ़िल्म में शाहरुख़ के अलावा अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे। इस फ़िल्म की स्टारकास्ट काफी लम्बी थी। इसमें ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, प्रीति झिंगियानी, किम शर्मा, शमिता शेट्टी जैसे कई कलाकार नजर आए थे। अगर आपका प्रेमी या फिर प्रेमिका शाहरुख़ की फ़ैन हैं तो आप इस फ़िल्म को केवल 100 रुपए में देख सकते हैं।
शाहरुख़ खान की एक और रोमांटिक फ़िल्म ‘दिल तो पागल है’ भी फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है। यह एक सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का लव ट्रायंगल दिखाया गया था। इस फिल्म के सॉन्ग बेहद पॉपुलर हुए थे, जिन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। इसके साथ ही शाहरुख़ की सबसे रोमांटिक फ़िल्मों में से एक और फ़िल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिर से रिलीज़ हुई है।इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था। यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हुई थी।
अब बात करते हैं साल 2013 में आई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण नजर लीड रोल में नज़र आए थे। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया था। इस फ़िल्म को फैंस आज भई देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि आज के ज़माने की लव स्टोरी को दर्शाती इस फ़िल्म को सिनेमाहाल में फिर से रिलीज़ किया गया है।
रणबीर की एक और फ़िल्म वैलेंटाइन वीक में थियेटर में रिलीज़ हुई है। साल 2023 में आई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लव रंजन ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मजेदार लव केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था।
करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जब वी मेट को आप फिर से थिएटर्स में देख सकते हैं। साल 2007 में आई इस फिल्म के बाद ही करीना-शाहिद का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे।