Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने हर जॉर्नर की फ़िल्में की हैं। जिनमें शामिल है कॉमेडी, लव एंगल, फ़ैमिली ड्रामा और हॉर्रर फ़िल्में तक शामिल हैं। गौर फ़रमाया जाए तो श्रद्धा की हर फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर काफ़ी अच्छी कमाई करती है। जिसकी वजह है श्रद्धा की तगड़ी फ़ैन फॉलोइंग।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने साल 2013 की फिल्म आशिकी 2 से अपने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद श्रद्धा लगातार कई सफल फ़िल्में बी-टाउन को देती आईं हैं। श्रद्धा को फिल्म इंडस्ट्री में तक़रीबन 10 साल से ज़्यादा हो गए हैं। हर साल श्रद्धा की फ़ैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह उनका बेहतरीन अभिनय है। श्रद्धा अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी खूब चर्चा बटोरती रहती हैं।
श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फ़िल्म है स्त्री 2। जिसे लेकर एक्ट्रेस के फैंस ख़ासा एक्साइटेड हैं। श्रद्धा की फ़िल्में हर किसी को सिनेमाघरों तक खींच लाती हैं। स्त्री 2 के बाद श्रद्धा पीरियड फ़िल्मों में नज़र आएँगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने खुलासा किया कि वह जल्द ही शाहिद कपूर के साथ एक पौराणिक कथा में नज़र आएँगी। इसके साथ ही उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठाया कि वह जल्द ही किसी टाइम ट्रेवल जैसी एडवेंचर फ़िल्म में दिखाई देंगी।
श्रद्धा कपूर की आने वाली फ़िल्म स्त्री 2 की पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यह फिल्म फैंस को दिलचस्प जोन में लेकर जाएगी। श्रद्धा का मानना है कि वह जो भी काम करें वह सबसे बेहतरीन हो, और जो फैंस के दिलों को छू ले।
सूत्रों की मानें तो श्रद्धा जल्द ही ‘अश्वत्थामा’ पर आधारित फ़िल्म में नज़र आ सकती हैं। श्रद्धा की रियल लाइफ़ के बारे में बात करें तो वह इन दिनों अपनी शादी की खबर को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल, श्रद्धा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘अच्छी लग रही हूं। शादी कर लूं?’ तभी से उनकी शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल श्रद्धा कपूर एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फ़िल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नज़र आएँगी। जो कि इस साल जून में रिलीज होगी। साथ ही इसके सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इस साल 30 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा अनुराग बसु की भी एक फिल्म में श्रद्धा नजर आने वाली हैं।
