23.9 C
New Delhi
Monday, October 27, 2025
HomeएंटरटेनमेंटFighter Movie Review: ब्लॉकबस्टर अलर्ट! ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त...

Fighter Movie Review: ब्लॉकबस्टर अलर्ट! ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त एंट्री ने दर्शकों की सांसें रोक दीं

Fighter Movie Review: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू.

Fighter Movie Review: 26 जनवरी को बॉलीवुड देशभक्ति पर आधारित फिल्में लेकर आता है और देशभक्ति के जज्बे को भुनाने की पूरी कोशिश करता है. इस बार ऐसा किया है डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने. वह ऋतिक दीपिका और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ फाइटर लेकर आए हैं और 26 जनवरी के लिए यह एक परफेक्ट फिल्म है।

  • निदेशक: सिद्धार्थ आनंद
  • अभिनीत: रितिक रोशन, दीपिका पादुकोन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर
  • प्लेटफार्म : रंगमंच

स्टोरी
फिल्म पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना के बदले के बारे में है। कैसे पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा गया लेकिन इसमें कुछ और पेंच जुड़ गए हैं. रितिक एक फाइटर पायलट हैं लेकिन उनके सीनियर अनिल कपूर उनसे नाराज रहते हैं। दीपिका भी एक पायलट हैं लेकिन उनके परिवार ने उन्हें शहीद माना है। देशभक्ति के रंग में कैसे रंगी और जुड़ी हैं ये कहानियां, ये देखने के लिए थिएटर में जाइए.

कैसी है यह फिल्म?
फर्स्ट हाफ में स्टाइल ज्यादा है और इमोशन कम। ऋतिक दीपिका की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. लड़ाई के दृश्य अच्छे हैं लेकिन पहला मिशन जल्दी में पूरा किया गया है। दूसरे हाफ में मजा आता है. फिल्म इमोशनल है. पाकिस्तान में जब रितिक जय हिंद कहते हुए एक आतंकवादी को मार गिराते हैं तो तालियां बजती हैं। पायलट बनने से नाराज दीपिका के पिता को जब ऋतिक अपनी बेटी के बारे में बताते हैं तो आपको देश की सफल बेटियों पर गर्व होता है. दूसरे हाफ में फिल्म में ज्यादा दम नजर आता है। तकनीकी तौर पर फिल्म औसत लगती है लेकिन इमोशन और देशभक्ति का तड़का लगाकर इसे संतुलित किया गया है।

ऋतिक एक्टिंग के मामले में लाजवाब हैं और उनकी एक्टिंग भी अच्छी है. रितिक की स्क्रीन उपस्थिति अद्भुत है। उन्हें स्क्रीन पर देखना ही मजेदार है। दीपिका को वर्दी में देखना अच्छा लगता है. उनकी एक्टिंग भी अच्छी है. दीपिका ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया. अनिल कपूर शानदार हैं. करण सिंह ग्रोवर प्रभावित करते हैं. अक्षय ओबेरॉय ने छोड़ी अपनी छाप. फिल्म की कास्टिंग अच्छी है और इसका श्रेय मुकेश छाबड़ा को दिया जाना चाहिए।

डायरेक्शन
सिद्धार्थ आनंद ने इससे पहले पिछले साल ‘पठान’ बनाई थी और इस बार उन्होंने थोड़ा बेहतर काम किया है। हालाँकि, अगर उन्होंने पटकथा पर थोड़ा और ध्यान दिया होता तो यह एक बेहतर फिल्म होती। एक जगह भारतीय और पाकिस्तानी पायलट हवा में बातें कर रहे हैं. ये कैसे संभव है और कुछ अन्य बातें थोड़ी नाटकीय लगती हैं.

म्यूजिक:
संचित बलहारा और अंकित बलहारा का संगीत फिल्म को और भी बेहतर बनाता है। गाने सुकून देते हैं. फिल्म की गति नहीं टूटती. कुछ गाने अब लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बनेंगे.

कुल मिलाकर ये फिल्म देखी जा सकती है. फिल्म में कुछ ऐसी बातें हैं जो हजम नहीं होती लेकिन सिनेमाई आजादी के नाम पर हर फिल्म निर्माता ऐसा करता है. इसमें देशभक्ति और भावना को जोड़कर संतुलित किया गया है.

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
23.9 ° C
23.9 °
23.9 °
60 %
3.6kmh
100 %
Mon
24 °
Tue
29 °
Wed
32 °
Thu
29 °
Fri
32 °

Most Popular