Shukrawar ke upay: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित माना गया है। मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। इन्हीं की कृपा से जीवन में धन और वैभव का आशीर्वाद मिलता है। मान्यता है कि जो कोई हर शुक्रवार सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करता है, उसके घर में सदा धन धान्य बना रहता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-स्मृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। आइए जानते हैं शुक्रवार के उपाय…
शुक्रवार को करें ये उपाय –
घर में स्थायी सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए पानी से भरे एक लोहे के पत्र में चीनी, दूध और घी मिलाकर हर शुक्रवार को पीपल के पेड़ की जड़ में डालना चाहिए। इस उपाय से घर में सदा महालक्ष्मी का वास बना रहता है।
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर उनको प्रिय कमल का फूल, बताशे, शंख, कौड़ी और मखाना अर्पित करें।
अगर आपके घर में बार-बार धन की हानि हो रही है, तो शुक्रवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़क कर गुलाल के ऊपर ही घी का दोमुखी दीपक जलाएं। इस दीपक को जलाते समय मन में माता लक्ष्मी का ध्यान करके अपनी समस्या दूर करने की कामना मांगें। इसके बाद जब दीपक की बाती पूरी जल जाए तो फिर इसे कहीं बहते हुए पानी में प्रवाहित कर आएं।
इसके अलावा हर शुक्रवार को सफेद वस्त्र धारण करके माता लक्ष्मी की पूजा करें और श्री सूक्त का पाठ करने से घर में सदा-सुख शांति बनी रहती है।
घर में बरकत बनाए रखने के लिए हर शुक्रवार शाम को पूजा के समय एक सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर जलाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है।