14.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
Homeछत्तीसगढ़CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज आखिरी दिन,...

CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज आखिरी दिन, टोकनधारी किसान ही बेच सकेंगे उपज

CG Dhan Kharidi News: छत्तीसगढ़ में आज धान खरीदी का आखिरी दिन है। यह खरीदी प्रक्रिया पिछले वर्ष 15 नवंबर से शुरू हुई थी, जिसके तहत किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए करीब ढाई महीने का समय दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिन किसानों ने धान बिक्री के लिए पहले से टोकन प्राप्त कर लिया है, वे आज उपार्जन केंद्रों में अपना धान बेच सकेंगे।

मजबूत हुआ किसानों का भरोसा

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में लागू की गई तकनीक आधारित डिजिटल धान खरीदी व्यवस्था अब केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि किसानों के भरोसे का मजबूत आधार बनती जा रही है। इसकी प्रभावशीलता और पारदर्शिता का एक जीवंत उदाहरण ग्राम दुग्गी निवासी किसान हीरालाल के अनुभव से सामने आया है। किसान हीरालाल ने सिंगहत उपार्जन केंद्र में कुल 51.20 क्विंटल धान का सफलतापूर्वक विक्रय किया। समर्थन मूल्य के अंतर्गत पूरी प्रक्रिया सरल, सुव्यवस्थित और पारदर्शी रही, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। धान विक्रय हेतु उनका टोकन ऑफलाइन माध्यम से जारी किया गया था, इसके बावजूद उपार्जन केंद्र में सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित रहीं।

यह दर्शाता है कि डिजिटल प्रणाली के साथ उन किसानों के लिए भी प्रभावी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जो ऑनलाइन प्रक्रियाओं से पूरी तरह परिचित नहीं हैं। उपार्जन केंद्र में किसानों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध थीं। डिजिटल कांटे से सटीक तौल, सुव्यवस्थित प्रबंधन तथा भीड़-भाड़ से मुक्त वातावरण ने पूरी प्रक्रिया को भरोसेमंद और किसान अनुकूल बना दिया। अपने अनुभव साझा करते हुए किसान हीरालाल ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार धान विक्रय प्रक्रिया अधिक सहज और तनावमुक्त रही।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
88 %
3.6kmh
26 %
Sat
18 °
Sun
24 °
Mon
24 °
Tue
24 °
Wed
25 °

Most Popular