21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
HomeदेशBank Holiday Today: 27 जनवरी मंगलवार को हड़ताल का असर! जानें आपके...

Bank Holiday Today: 27 जनवरी मंगलवार को हड़ताल का असर! जानें आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद, दूर करें कंफ्यूजन

Bank Holiday Today: आज मंगलवार 27 जनवरी 2026 को सुबह से ही बैंक ग्राहकों के बीच एक ही सवाल घूम रहा है कि आज बैंक खुले हैं या बंद. बैंक यूनियनों की हड़ताल के चलते कंफ्यूजन और ज्यादा बढ़ गया है. कोई कह रहा है बैंक हॉलिडे है तो कोई कह रहा है बैंक खुला है. अगर आप भी आज बैंक जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. यहां आसान भाषा में समझिए कि आपके शहर में आज बैंक खुला है या नहीं?

RBI ने आज छुट्टी नहीं दी, फिर कंफ्यूजन क्यों

सबसे पहले यह साफ कर लेते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 27 जनवरी को देशभर में बैंक हॉलिडे घोषित नहीं किया है. RBI हर महीने पहले से बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है और उस लिस्ट में आज का दिन शामिल नहीं है. यानी कागजों में आज बैंक खुले रहने चाहिए.लेकिन असली वजह कुछ और है, जिसकी वजह से बैंकिंग कामकाज पर असर पड़ सकता है.

आज बैंक यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल

दरअसल आज 27 जनवरी 2026 को बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की देशभर में हड़ताल है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यानी UFBU ने आज के दिन बैंक स्ट्राइक का ऐलान किया है. इस संगठन में सरकारी बैंकों और कुछ पुराने प्राइवेट बैंकों की यूनियन शामिल हैं. इसी वजह से कई शहरों और इलाकों में बैंक शाखाएं पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रह सकती हैं.

क्या आज 27 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?

अगर आप सीधे शब्दों में जवाब चाहते हैं तो जवाब यह है कि RBI की छुट्टी नहीं है लेकिन हड़ताल की वजह से कई जगह बैंक बंद रहेंगे. कुछ जगहों पर बैंक खुले हो सकते हैं लेकिन स्टाफ की कमी के कारण काम नहीं होगा. इसलिए यह मानकर चलें कि आज बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

हड़ताल की वजह से कौन-कौन से बैंकों पर पड़ेगा ज्यादा असर?

इस हड़ताल में देश के लगभग सभी बड़े सरकारी बैंक शामिल हैं. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक जैसे नाम शामिल हैं. कई शहरों में पहले से ही बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं.

बैंक बंद होने पर नहीं कर पाएंगे ये काम

अगर आज बैंक शाखा बंद रहती है तो कैश जमा करना, चेक क्लियर कराना, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना और ब्रांच से जुड़े दूसरे काम नहीं हो पाएंगे. ऐसे जरूरी कामों के लिए आपको अगले वर्किंग डे का इंतजार करना पड़ सकता है.

डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू

बैंक बंद या हड़ताल के बावजूद ग्राहकों को पूरी तरह परेशानी नहीं होगी. UPI, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं 24×7 चालू रहेंगी. आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और बिजली पानी जैसे बिल भी आराम से भर सकते हैं. एटीएम से कैश निकालने की सुविधा भी चालू रहने की उम्मीद है.

अगर बहुत जरूरी काम नहीं है तो आज बैंक जाने से बचें. अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से फोन पर जानकारी ले लें कि शाखा खुली है या नहीं.ऐसे में कंफ्यूजन से बचें.डिजिटल बैंकिंग के जरिये काम निपटाना आज सबसे बेहतर रहेगा.

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
49 %
3.6kmh
1 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
22 °
Tue
24 °
Wed
24 °

Most Popular