16.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
HomeImpact FeatureNABARD Recruitment 2026 : डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें...

NABARD Recruitment 2026 : डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख

NABARD Recruitment 2026 : नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, NABARD ने डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 फरवरी 2026 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए 100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से ऑर्गनाइजेशन में 162 वैकेंसी भरी जाएंगी।

एग्जाम डेट

फेज 1 या प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 21 फरवरी 2026 को होगा। वहीं, फेज II या मेन्स एग्जाम का आयोजन 12 अप्रैल 2026 को किया जाएगा।

आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना है। वहीं, बाकी सभी के लिए एप्लीकेशन फीस ₹550/- है। पेमेंट डेबिट कार्ड (Rupay/Visa/Master Card/Maestro), क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 1991 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ है (दोनों दिन शामिल हैं), वे अप्लाई करने के लिए योग्य हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
44 %
4.6kmh
1 %
Sun
19 °
Mon
22 °
Tue
22 °
Wed
20 °
Thu
23 °

Most Popular