15.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
Homeराजनीतिराहुल गांधी की 'राम' से तुलना पर विवाद: रामभद्राचार्य और संजय निरुपम...

राहुल गांधी की ‘राम’ से तुलना पर विवाद: रामभद्राचार्य और संजय निरुपम ने साधा निशाना, बांग्लादेश हिंसा पर भी तीखे बयान

Rahul Gandhi Equal to Lord Ram: नागपुर पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने मीडिया से बातचीत में पटोले के बयान को महज चाटुकारिता करार दिया।

Rahul Gandhi Equal to Lord Ram: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के उस बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से की। पटोले ने कहा था कि राहुल गांधी वही काम कर रहे हैं जो प्रभु राम ने किया—दलितों, वंचितों और पीड़ितों के लिए न्याय की लड़ाई। इस बयान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कड़ी आपत्ति जताई है।

Rahul Gandhi Equal to Lord Ram: रामभद्राचार्य का तीखा हमला

नागपुर पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने मीडिया से बातचीत में पटोले के बयान को महज चाटुकारिता करार दिया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ चाटुकारिता है। वे कभी भगवान राम को समझ ही नहीं पाए। श्रीराम और राहुल गांधी के बीच तुलना कैसी? दोनों की किसी भी मायने में तुलना नहीं हो सकती। क्या किसी जुगनू और सूर्य नारायण की तुलना की जा सकती है?”
रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि राहुल गांधी कौन सा दलितों के लिए काम कर रहे हैं? “वे जो कर रहे हैं, उसे भगवान ही जानते हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवान राम और राहुल गांधी में कोई समानता नहीं है।

Rahul Gandhi Equal to Lord Ram: बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार पर चिंता

स्वामी रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “वहां के लोगों और सरकार को समझना चाहिए कि हिंदुओं के समर्थन से ही बांग्लादेश बना था। अगर हिंदुओं पर अत्याचार होगा तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत सरकार को आक्रामक रुख अपनाना चाहिए।”

आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल करने पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। रामभद्राचार्य ने कहा, “वे तो ऐसा करेंगे ही, वे कोई हीरो नहीं हैं। उनका रुख देशहित में नहीं रहा है। उनके काम गद्दारों जैसे रहे हैं।”

Rahul Gandhi Equal to Lord Ram: राम मंदिर और ममता बनर्जी पर टिप्पणी

अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे होने पर रामभद्राचार्य ने इसे अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा, “मैंने कोर्ट में गवाही भी दी थी। जिस पेड़ को माली लगाता है, वह बड़ा होकर माली को खुशी देता है। मुझे भी राम मंदिर से ऐसी खुशी मिली है।”
विपक्षी नेताओं के राम मंदिर न जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है। विशेष रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंदिर निर्माण को चुनावी स्टंट बताने पर रामभद्राचार्य ने कहा, “भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। वह हमारी बहन हैं, मैं भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की कामना करता हूं।”

Rahul Gandhi Equal to Lord Ram: संजय निरुपम, रावण से तुलना ज्यादा तार्किक

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पटोले के बयान को बेहद बेतुका और हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों के विरोध का रहा है। निरुपम ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर चाल-चलन और आचरण को देखते हुए राहुल गांधी की तुलना किसी से करनी ही है तो भगवान श्रीराम के बजाय रावण से करिए, तो यह थोड़ा तार्किक लगेगा।”

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए निरुपम ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वहां हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाएं सामने आई हैं, जिससे भारत में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस वजह से लोगों में भारी गुस्सा है और बांग्लादेश से जुड़े किसी भी व्यक्ति या गतिविधि को लेकर यह आक्रोश सामने आ सकता है।

निरुपम ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना हमेशा हिंदू हृदय सम्राट की विचारधारा पर खड़ी रही, लेकिन अब उद्धव गुट मुस्लिम वोट बैंक के लिए मूल विचारधारा से भटक गया है। पार्टी उर्दू में पर्चे छापकर वोट मांग रही है, जिससे उसकी असलियत उजागर हो रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

बीजेपी ने भी पटोले के बयान को हिंदू आस्था का अपमान बताया और चाटुकारिता करार दिया। पार्टी नेताओं ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी अब तक अयोध्या राम मंदिर क्यों नहीं गए। इस विवाद ने एक बार फिर धार्मिक और राजनीतिक मुद्दों को जोड़कर नया बवाल खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:-

नए साल 2026 की शुरुआत बारिश, कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ: उत्तर भारत में मौसम का कहर

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
77 %
3.6kmh
40 %
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
22 °
Tue
23 °

Most Popular