15.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
Homeबिहारबिहार में नए साल से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 IAS अधिकारियों...

बिहार में नए साल से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 IAS अधिकारियों का तबादला

IAS Officer Transfer: यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में विकास योजनाओं को गति देने और 2026 की तैयारियों पर फोकस है।

IAS Officer Transfer: बिहार में नए साल के स्वागत से ठीक पहले नीतीश कुमार सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने अधिसूचना जारी कर करीब 15 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला और नई पदस्थापना की है। यह बदलाव योजना एवं विकास, कृषि, ग्रामीण विकास, गन्ना उद्योग, नगर विकास और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों को प्रभावित करेगा।

IAS Officer Transfer: विजयलक्ष्मी एन को अपर मुख्य सचिव

अधिसूचना के अनुसार, अपर मुख्य सचिव स्तर की अधिकारी विजयलक्ष्मी एन को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग से हटाकर अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग बनाया गया है। वे बिहार राज्य योजना परिषद की सचिव और बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी की परियोजना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को प्रभारी सचिव, डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग सौंपा गया है।

IAS Officer Transfer: गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बने के सेंथिल कुमार

प्रधान सचिव के सेंथिल कुमार को योजना एवं विकास से हटाकर प्रधान सचिव, गन्ना उद्योग विभाग बनाया गया है। वे भी योजना परिषद सचिव और आपदा सोसाइटी निदेशक के प्रभार में रहेंगे। कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार अब ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव होंगे, जबकि जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार बरकरार रहेगा। 1997 बैच के अधिकारी संजीव हंस को अपर सदस्य, राजस्व परिषद और नर्मदेश्वर लाल को प्रधान सचिव, कृषि विभाग नियुक्त किया गया है। दोनों जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

IAS Officer Transfer: विनय कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी

विनय कुमार को प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग की कमान सौंपी गई है। अपर सदस्य, राजस्व परिषद प्रेम सिंह मीणा मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त बने हैं, जबकि डेयरी विभाग के सचिव मनीष कुमार को सारण प्रमंडल और नगर विकास के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

IAS Officer Transfer: प्रमंडलीय आयुक्तों में फेरबदल

प्रमंडलीय स्तर पर भी बदलाव हुए हैं। राजस्व परिषद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त बने, जबकि मुंगेर के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को भागलपुर भेजा गया है। साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन के एमडी महेन्द्र कुमार को खेल विभाग का विशेष सचिव अतिरिक्त प्रभार, निलेश रामचंद्र देवरे को विशेष सचिव, पर्यटन और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक अमित कुमार पांडेय को बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम का एमडी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नीतीश सरकार का फोकस विकास योजनाओं पर

यह फेरबदल ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में विकास योजनाओं को गति देने और 2026 की तैयारियों पर फोकस है। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रमुख विभागों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। प्रशासनिक हलकों में इसकी चर्चा है कि यह रूटीन बदलाव के साथ-साथ प्रदर्शन आधारित भी है।
नीतीश सरकार लगातार प्रशासन को मजबूत करने के लिए ऐसे कदम उठाती रही है। नए साल में इन बदलावों से बिहार की गवर्नेंस में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-

जयपुर में चौंकाने वाला मामला: युवक के पेट से निकाले 7 टूथब्रश और 2 लोहे के औजार, डॉक्टर भी हैरान

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
77 %
2.1kmh
75 %
Thu
22 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular