Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार देर रात छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव में अपराधियों ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नीलेश कुमार (उम्र करीब 42 वर्ष) की घर के बथान में सोते समय ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Table of Contents
Bihar Crime: तीन बाइक पर आए 6-7 हथियारबंद अपराधी
परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात करीब 12:30 बजे नीलेश कुमार घर के पास बने बथान (पशुशाला) में सो रहे थे। अचानक तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 6-7 हथियारबंद अपराधी आए और बिना कुछ बोले सोते हुए नीलेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। गोली की तेज आवाज सुनकर जब परिजन और ग्रामीण दौड़े, तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपराधियों ने एके-47 और पिस्टल का इस्तेमाल किया। नीलेश के शरीर पर 10 से ज्यादा गोलियां लगीं, जिनमें से कई सिर और सीने में थीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Bihar Crime: पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा हत्या का कारण
पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे पुराना जमीन विवाद बता रही है। एसएसपी योगेंद्र कुमार ने बताया, मृतक नीलेश कुमार का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। उसी कड़ी में कुछ नाम सामने आए हैं। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नीलेश के खिलाफ पहले भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे और वे जमानत पर बाहर थे। हालांकि परिजनों ने दावा किया है कि हाल के दिनों में कोई नया विवाद नहीं था।
Bihar Crime: घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम
सुबह होते ही बेगूसराय एसएसपी योगेंद्र कुमार, एसपी पूर्वी शेखर कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से खोखे, गोली के छर्रे और अन्य साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वायड की मदद से अपराधियों के भागने के रास्ते का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने गांव के आसपास के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Bihar Crime: राजनीतिक हलचल, नीतीश-तेजस्वी ने जताया दुख
जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष की हत्या से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, बिहार में अपराधी बेखौफ होकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं। सरकार जवाब दे कि कानून-व्यवस्था कब सुधरेगी? जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा, हमारे सक्रिय कार्यकर्ता की नृशंस हत्या की गई है। पार्टी की ओर से हर संभव कानूनी मदद दी जाएगी।
बेगूसराय में एक महीने में तीसरी बड़ी वारदात
यह बेगूसराय में एक महीने के अंदर तीसरी बड़ी सनसनीखेज हत्या है। इससे पहले भी दो व्यापारियों की गोली मारकर हत्या की गई थी। इलाके में अपराधियों के बेखौफ तेवरों से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने पुलिस पर लचर कानून-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दावा किया है कि 24-48 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी और दो छोटे बच्चे सदमे में हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें:-
