Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-झांसी नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार और रेत से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक 25 साल से कम उम्र के थे और झांसी में दोस्त का जन्मदिन मनाकर ग्वालियर लौट रहे थे।
Table of Contents
Road Accident: हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ
हादसा सुबह लगभग 6 बजे मलवा कॉलेज के पास उस वक्त हुआ जब झांसी से ग्वालियर की ओर जा रही फॉर्च्यूनर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर अभी पता नहीं चल सका) अनियंत्रित होकर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर अचानक हाईवे पर मुड़ा और तेज रफ्तार कार चालक को ब्रेक लगाने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कार का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे दब गया।
Road Accident: ‘रफ्तार 120 किमी/घंटा से ज्यादा थी’
घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी (क्राइम) नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया, ‘कार की स्थिति देखकर स्पष्ट है कि रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे से कहीं ज्यादा रही होगी। एयरबैग भी खुले, लेकिन इतनी भयानक टक्कर में किसी की जान नहीं बच सकी। सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।’
Road Accident: मृतकों की पहचान
मृतकों की शिनाख्त क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत (23), कौशल भदौरिया (24), आदित्य प्रताप सिंह जादौन (22), अभिमन्यु सिंह (24) और एक अन्य युवक के रूप में हुई है, जिसकी अंतिम पुष्टि की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। इनमें से कुछ युवक अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।
Road Accident: गैस कटर से काट कर निकाले शव
हादसे की सूचना मिलते ही दतिया पुलिस, ग्वालियर ग्रामीण पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। कार का ढांचा पूरी तरह बिखर चुका था और शव ट्रॉली व कार के बीच बुरी तरह फंसे थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गैस कटर की सहायता से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला जा सका। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दतिया जिला अस्पताल भेजा गया है।
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये पांचों दोस्त शनिवार रात झांसी में अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने गए थे। पार्टी के बाद रात में ही ग्वालियर लौटने का प्लान था, लेकिन सुबह-सुबह यह भयानक हादसा हो गया। कुछ ही घंटों में खुशियां मातम में बदल गईं।
हाईवे कई घंटे रहा जाम, ट्रैक्टर चालक हिरासत में
हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद दोपहर करीब 11 बजे यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और ट्रैक्टर के अचानक हाईवे पर आने को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही से मौत) और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर विस्तृत जांच जारी है।
सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल
यह हादसा एक बार फिर ग्वालियर-झांसी हाईवे की खराब स्थिति और तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े करता है। पिछले एक साल में इस हाईवे पर दर्जनों जानलेवा हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से यहां स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घरों में कोहराम मचा हुआ है।
बिहार चुनाव: NDA की प्रचंड जीत, 202 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार; महागठबंधन 35 पर सिमटा
