Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के साथ ही सत्तारूढ़ एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर बहुमत से कहीं आगे निकल गया। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि जदयू ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गया। एआईएमआईएम ने सीमांचल में 5 सीटें जीतकर सबको चौंकाया। नीतीश कुमार लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने की राह पर हैं।
Table of Contents
Bihar Election Result: सीटों का पूरा ब्योरा: भाजपा 89, जदयू 85
निर्वाचन आयोग के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, एनडीए की जीत में भाजपा ने 89 सीटें जीतीं, जो पार्टी का अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने 85 सीटों पर कब्जा जमाया। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19, जीतन राम मांझी की हम ने 5 और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो ने 4 सीटें जीतीं। एनडीए की यह जीत 2010 के बाद सबसे बड़ी है, जब गठबंधन ने 206 सीटें जीती थीं।
Bihar Election Result: महागठबंधन की करारी हार, कांग्रेस महज 6 पर
महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा। तेजस्वी यादव की आरजेडी 25 सीटों पर सिमट गई, जबकि कांग्रेस सिर्फ 6 सीटें जीत सकी। वाम दलों का प्रदर्शन भी खराब रहा। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी खाता भी नहीं खोल सकी। महागठबंधन की हार को विपक्ष ने ‘चुनावी अनियमितता’ करार दिया, लेकिन जनता ने विकास और सुशासन पर मुहर लगाई।
Bihar Election Result: सीमांचल में एआईएमआईएम का उभार, 5 सीटें जीतीं
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सीमांचल क्षेत्र में धमाकेदार प्रदर्शन किया। अमौर से अख्तरूल इमान ने जदयू के सबा जफर को 38,928 वोटों से हराया। बायसी से गुलाम सरवर ने भाजपा के विनोद कुमार को 27,251, कोचाधामन से मोहम्मद सरवर आलम ने आरजेडी के मुजाहिद आलम को 23,021, बहादुरगंज से मोहम्मद तौसीफ आलम ने कांग्रेस के मोहम्मद मसावर को 28,726 और जोकीहाट से मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जदयू के मंजर आलम को 28,803 वोटों से शिकस्त दी। एआईएमआईएम का यह प्रदर्शन मुस्लिम बहुल इलाकों में विपक्ष के वोट कटौती का संकेत देता है।
Bihar Election Result: पीएम मोदी का हमला: कांग्रेस MMC बन गई
बीजेपी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉजिटिव विजन नहीं। यह मुस्लिम लीग-माओवादी कांग्रेस (MMC) बन गई है।” मोदी ने कहा कि गंगा बिहार से बंगाल तक जाती है और अब बंगाल में भी जंगलराज खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता योजना को जीत का बड़ा कारण बताया।
Bihar Election Result: राहुल गांधी बोले- चुनाव शुरू से निष्पक्ष नहीं था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “बिहार का परिणाम आश्चर्यजनक है। हम उस चुनाव में जीत नहीं हासिल कर सके जो शुरू से निष्पक्ष नहीं था। यह संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है।” विपक्ष ने मतदाता सूची में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को हार का कारण बताया, लेकिन एनडीए ने इसे साफ-सुथरी चुनावी प्रक्रिया करार दिया।
Bihar Election Result: नीतीश का रिकॉर्ड, महिलाओं ने बनाया किंगमेकर
महिला मतदाताओं की रिकॉर्ड भागीदारी (71.6%) ने एनडीए की जीत में अहम भूमिका निभाई। नीतीश कुमार की योजनाओं और मोदी की गारंटी ने महिलाओं को लामबंद किया। नीतीश ने कहा, ‘जनता ने सुशासन पर मुहर लगाई।’ बिहार के नतीजों ने राष्ट्रीय राजनीति को नई दिशा दी है। एनडीए की यह जीत 2026 के बंगाल चुनाव के लिए बड़ा संदेश है।
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली में ब्लास्ट के मास्टरमाइंड आतंकी उमर का घर ध्वस्त, पुलवामा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन
