15.1 C
New Delhi
Saturday, November 15, 2025
Homeदेशपुणे-बेंगलुरु हाइवे पर नवले ब्रिज के पास भीषण हादसा, 8 लोगों की...

पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर नवले ब्रिज के पास भीषण हादसा, 8 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले ब्रिज के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई।

Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे जिले में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले ब्रिज के पास गुरुवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इस दुर्घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

Road Accident: कंटेनर ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर

हादसा जब बेंगलुरु से पुणे की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक के ब्रेक काम नहीं कर रहे थे। अनियंत्रित ट्रक ने सबसे पहले सामने आ रहे एक अन्य कंटेनर से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कंटेनरों में आग लग गई।

इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहे एक अन्य कंटेनर ने भी कई वाहनों को कुचल दिया। एक प्राइवेट कार दो कंटेनरों के बीच फंस गई और देखते ही देखते जलकर राख हो गई। कार में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है।

Road Accident: धुएँ का गुबार, चीखें और अफरा-तफरी

हादसे के बाद पूरे हाइवे पर धुएँ का गुबार छा गया। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। कई वाहन आपस में टकराकर सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुणे फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों और पुलिस की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Road Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई

शुरुआत में 5 लोगों की मौत की खबर थी, लेकिन जैसे-जैसे मलबे को हटाया गया, मृतकों की संख्या बढ़ती गई। पुणे फायर ब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिनकी शिनाख्त डीएनए टेस्ट से होगी।

Road Accident: घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे में घायल 23 लोगों को तत्काल पुणे के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है। डीसीपी (ट्रैफिक) संभाजी कदम ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है और मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। हाइवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।

सीएम फडणवीस ने की 5 लाख सहायता की घोषणा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर लिखा,

‘पुणे में नवले पुल पर हुए हादसे में कई निर्दोष लोगों की जान चली जाना अत्यंत दुखद है। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मृतकों के परिवारों को ५ लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।’ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल, सांसद सुप्रिया सुले, श्रीकांत शिंदे, और विधायक रोहित पवार ने भी शोक व्यक्त किया।

नवले ब्रिज बना मौत का पुल!

स्थानीय लोग और नेता लगातार बता रहे हैं कि नवले ब्रिज अब ब्लैक स्पॉट बन चुका है। सिर्फ दो हफ्ते पहले भी यहीं टाइल्स से लदे ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी थी। उस हादसे में भी कई लोग घायल हुए थे। एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने कहा, ‘नवले ब्रिज पर बार-बार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन कोई स्थायी उपाय नहीं कर रहा। भारी वाहनों की रफ्तार और ट्रैफिक जाम यहाँ जानलेवा साबित हो रहा है। सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए।’

यह भी पढ़ें:-

दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: कार में मौजूद था उमर नबी, 100% मैच हुआ DNA सैंपल, फरीदाबाद से लाल कार बरामद

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
72 %
0kmh
0 %
Fri
21 °
Sat
27 °
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °

Most Popular