Dharmendra: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र देओल (89) की खराब तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर मौत की झूठी अफवाहें इतनी तेजी से फैलीं कि परिवार को बार-बार स्पष्टीकरण देना पड़ा। मुंबई के ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ अभिनेता की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं, लेकिन कई न्यूज चैनल्स, राजनेताओं और सेलेब्स ने बिना पुष्टि के श्रद्धांजलि दे डाली। हेमा मालिनी ने एक्स पर गुस्सा जाहिर करते हुए इसे “अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना” बताया, जबकि ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर फैंस से निजता की अपील की। यूजर्स ने अफवाह फैलाने वालों को कोर्ट में घसीटने की सलाह दी।
Dharmendra: धर्मेंद्र की सेहत पर अफवाहों का बाजार गर्म
धर्मेंद्र को उम्र संबंधी बीमारियों (सांस की तकलीफ, कमजोरी) के चलते पिछले हफ्ते रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। सोमवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अस्पताल के बाहर सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा, अहाना, और हेमा मालिनी समेत पूरा परिवार जुटा। सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा और रितेश देशमुख जैसे सितारे विजिट करने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें वायरल होते ही #RIPDharmendra ट्रेंड करने लगा। कुछ चैनल्स ने “सूत्रों” के हवाले से मौत की खबर चला दी।
Dharmendra: हेमा मालिनी का गुस्सा: “माफी के लायक नहीं”
हेमा मालिनी ने मंगलवार सुबह एक्स (@dreamgirlhema) पर पोस्ट किया, ‘जो हो रहा है वो माफी के लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिसका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें।” पोस्ट पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और रीट्वीट्स आए। एक यूजर (@rajputboy) ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए, परिवार अस्पताल में सपोर्ट कर रहा है और बाहर स्पष्टीकरण देना पड़ रहा। शर्मनाक! इन्हें कोर्ट में घसीटो।’ एक अन्य (@bollyfan99′) ने कहा, ‘मीडिया की यह हरकत साइबर क्राइम है। लीगल एक्शन लें।’
Dharmendra: ईशा देओल बोलीं, पापा स्टेबल हैं, अच्छे से रिकवर कर रहे
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मीडिया ज्यादा सक्रिय है और गलत खबरें फैला रही है। पापा स्टेबल हैं, अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। परिवार की निजता का सम्मान करें। तेज रिकवरी के लिए दुआ करें।’ सनी देओल की टीम ने भी बयान जारी किया, ‘पापा खतरे से बाहर हैं। अफवाहें बंद करें।’
Dharmendra: अफवाहों का सिलसिला, राजनेता से सेलेब्स तक
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, बाद में डिलीट किया। एक न्यूज चैनल ने ‘ब्रेकिंग’ चलाया, ‘धर्मेंद्र का निधन।’ अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के पुराने पोस्ट्स को एडिट कर वायरल किया गया। फैंस ने खुशी जताई जब सच सामने आया। एक यूजर (@dharmfanclub) ने लिखा, ‘ही-मैन जिंदा हैं! अफवाह फैलाने वालों को सबक सिखाओ।’
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन अब वे सामान्य वार्ड में हैं। डॉक्टर्स ने कहा, ‘उम्र जनित जटिलताएं हैं, लेकिन खतरा टला। 4-5 दिन में डिस्चार्ज संभव है।’
60 साल का सफर: ही-मैन की विरासत
8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में जन्मे धर्मेंद्र ने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया। ‘फूल और पत्थर’ (पहले सोलो हीरो), ‘शोले’ (वीरू), ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’ जैसी 300+ फिल्मों से अमर हुए। 90 के दशक में कैरेक्टर रोल्स (‘दिलवाले…’, ‘अपने’) और हाल ही में ‘रॉकी और रानी…’ (2023), ‘तेरी बातों में…’ (2024) में नजर आए। आगामी ‘इक्कीस’ (25 दिसंबर 2025) में दिखेंगे। पहली पत्नी प्रकाश कौर से सनी-बॉबी, हेमा मालिनी से ईशा-अहाना। फार्मिंग और राजनीति (बीकानेर सांसद) में भी सक्रिय।
यह भी पढ़ें:-
बॉलीवुड की दिग्गज गायिका-अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
