25.1 C
New Delhi
Friday, October 31, 2025
Homeराजनीतिराहुल गांधी के 'डांस' वाले बयान पर BJP की चुनाव आयोग में...

राहुल गांधी के ‘डांस’ वाले बयान पर BJP की चुनाव आयोग में शिकायत, माफी और प्रचार पर रोक की मांग

Bihar Elections: राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत की। भाजपा ने राहुल के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की अपील की।

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत की। पार्टी ने दावा किया कि राहुल ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा की रैलियों में पीएम मोदी को ‘डांस करने’ जैसे व्यक्तिगत हमले किए, जो आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन है। भाजपा ने राहुल से सार्वजनिक माफी की मांग की और उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की अपील की।

Bihar Elections: राहुल के बयान: ‘वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यहां तक डांस भी’

राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में कहा, ‘नरेंद्र मोदी को वोट चाहिए। अगर आप कहें तो वे स्टेज पर डांस कर लेंगे।’ उन्होंने छठ पूजा पर पीएम के यमुना स्नान के दावे को ‘ड्रामा’ करार दिया, कहा कि नदी गंदी होने पर पाइप से साफ पानी लाया गया था। दरभंगा रैली में राहुल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले बयान का हवाला देकर मोदी को ‘ट्रंप से डरने वाला’ बताया और कहा, ‘ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने मोदी को धमकाकर ऑपरेशन रोका, लेकिन मोदी कुछ नहीं बोलते।’ राहुल ने बिहार में बेरोजगारी, वोट चोरी और नितीश सरकार को ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलाने का आरोप लगाया। ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। भाजपा समर्थकों ने इसे ‘अपमानजनक’ बताते हुए #InsultToPMModi ट्रेंड चलाया।

Bihar Elections: MCC उल्लंघन, PM पद की गरिमा पर चोट

भाजपा के इलेक्शन कमीशन को-ऑर्डिनेशन विभाग के संयोजक विंध्याचल राय ने मुख्य चुनाव अधिकारी को आवेदन दिया। इसमें कहा गया कि राहुल के बयान ‘अत्यधिक अपमानजनक, अभद्र और व्यक्तिगत’ हैं, जो पीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। राय ने लिखा, ‘यह बयान लोकतांत्रिक संवाद की सीमाओं को लांघता है। यह व्यक्तिगत उपहास है, सार्वजनिक नीति से कोई लेना-देना नहीं।’ उन्होंने एमसीसी के सामान्य आचरण प्रावधानों का हवाला दिया, जो व्यक्तिगत आलोचना पर रोक लगाते हैं।

Bihar Elections: माफी और प्रचार पर रोक की मांग

शिकायत में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123(4) का उल्लेख है, जो अपमानजनक बयानों को भ्रष्ट प्रक्रिया मानता है। भाजपा ने मांग की कि राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी हो, वे बिना शर्त माफी मांगें और एक निश्चित अवधि के लिए प्रचार से रोके जाएं। विंध्याचल ने कहा, राहुल गांधी लोक सभा में विपक्ष के नेता हैं, लेकिन उनके बयान ‘लोकल गुंडे’ जैसे हैं। यह गरीब वोटरों का अपमान है।

Bihar Elections: PM मोदी का पलटवार, कांग्रेस का बचाव

प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर रैली में जवाब दिया, ‘क्या वोट के लिए छठी मइया का अपमान किया जा सकता है? बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।’ उन्होंने राहुल और तेजस्वी यादव को ‘भ्रष्टाचार के युवराज’ कहा, जो ‘झूठे वादों की दुकान’ चला रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने लाखीसराय रैली में कहा, ‘मोदी का अपमान छठी मइया का अपमान है। कांग्रेस कभी समझ नहीं पाएगी।’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा, ‘डांस करने की आदत गांधी परिवार में है।’
कांग्रेस ने बचाव में कहा कि भाजपा ‘मुजरा’ वाले बयान भूल गई, जब मोदी ने 25 मई को बिहार रैली में विपक्ष पर तंज कसा था।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने कहा, ‘राहुल ने नीतियों पर सवाल उठाए, न कि व्यक्तिगत हमला किया। भाजपा डर गई है।’
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘राहुल सच्चाई बोल रहे हैं। बिहार में बेरोजगारी है, विकास नहीं।’

यह भी पढ़ें:-

पुलिस की साख पर दाग: सहेली के घर से 2 लाख चुराने का आरोप, CCTV में कैद हुई DSP कल्पना रघुवंशी

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
73 %
0kmh
20 %
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °

Most Popular