15.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
Homeराजस्थानजयपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में बस: 2 मजदूरों की मौत,...

जयपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में बस: 2 मजदूरों की मौत, 10 से ज्यादा घायल

Bus Fire: बस शाहपुरा के टोडी स्थित ईंट भट्टे से मजदूरों को लेकर मनोहरपुर की ओर जा रही थी। मनोहरपुर के पास संकरी सड़क पर बस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार से टकराया।

Bus Fire: राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला बस हादसा हुआ। ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों से भरी एक स्लीपर बस 11 केवी हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई। तार छूते ही पूरी बस में करंट दौड़ गया, जिससे आग भड़क उठी। मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल और नजदीकी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

Bus Fire: बस टोडी भट्टे से लौट रही थी

बस शाहपुरा के टोडी स्थित ईंट भट्टे से मजदूरों को लेकर मनोहरपुर की ओर जा रही थी। सुबह करीब 6:30 बजे मनोहरपुर के पास संकरी सड़क पर बस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार से टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तार चिंगारी छोड़ते हुए बस पर गिरा, जिससे धमाका हुआ और बस में आग लग गई। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन करंट की वजह से वह भी झुलस गया। मजदूरों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें दूर तक गूंजीं।

Bus Fire: मौत और घायलों की स्थिति

मृतकों की पहचान रामस्वरूप (45) और कैलाश (38) के रूप में हुई है, दोनों बिहार के रहने वाले थे। घायलों में 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। झुलसे मजदूरों के शरीर पर 70% तक बर्न हैं। पुलिस ने शवों को मोर्टुऱी भेजा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

Bus Fire: उपमुख्यमंत्री बैरवा ने दिए तुरंत उपचार के निर्देश

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, दुर्घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों से बात कर घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए। एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Bus Fire: अशोक गहलोत ने हादसे पर जताई चिंता

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हादसे को ‘आए दिन की घटनाएं’ बताते हुए चिंता जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा, जयपुर के मनोहरपुर में श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु और कई घायल होना दुखद है। राजस्थान में आए दिन हादसे आम जन की जान ले रहे हैं, यह चिंताजनक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।

Bus Fire: टीकाराम जूली बोले, दुर्भाग्यपूर्ण घटना

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे ‘अत्यंत दर्दनाक’ बताया। एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, मजदूरों से भरी बस का हाईटेंशन लाइन से टकराना दुर्भाग्यपूर्ण है। दो मौतें और 10+ घायल, गहरा दुख। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति, परिजनों को दुख सहने की शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

मजदूरों की सुरक्षा जरूरी, हनुमान बेनीवाल

आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में बस आना और दो मजदूरों की मौत अत्यंत दुखद है। मजदूरों की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

तकनीकी खामियां उजागर

विशेषज्ञों के अनुसार, हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई कम थी और सड़क संकरी होने से बस फंस गई। बिजली विभाग की लापरवाही और भट्टा मालिक की बस की खराब हालत भी जिम्मेदार ठहराई जा रही है। पुलिस ने आरआरटी और बिजली विभाग के खिलाफ FIR दर्ज की है। घायल मजदूर रामलाल ने अस्पताल से कहा, बस में 40 लोग थे। अचानक करंट लगा, सब चीखने लगे। बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आग फैल गई। अधिकांश मजदूर बिहार, यूपी, एमपी से हैं, जिनके परिवारों को सूचना भेजी गई है।

यह भी पढ़ें:-

बिहार चुनावी रणनीति: लोजपा ने प्रदेश महासचिव को किया निष्कासित, चिराग ने तेजस्वी पर साधा निशाना

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
82 %
2.1kmh
40 %
Thu
21 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular