Transfer: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार रात देर तक सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने एक के बाद एक आदेश जारी कर 30 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और 15 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल से इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और अग्र-मालवा जिलों के पांच कलेक्टरों की जगह बदली गई है। विशेष रूप से, राज्य सरकार के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुधाम खाड़े को जबलपुर डिवीजन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। यह कदम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और नए नेतृत्व के साथ विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से उठाया गया लगता है।
Table of Contents
Transfer: आईएएस अधिकारियों के प्रमुख तबादले
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशों के अनुसार, जबलपुर जिला कलेक्टर दीपिका सेन को मध्य प्रदेश के जनसंपर्क निदेशालय (डीपीआर) में नया पीआरओ नियुक्त किया गया है। इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह को उज्जैन डिवीजन का कमिश्नर बनाया गया है, जबकि इंदौर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा अब इंदौर जिले के नए कलेक्टर होंगे। इंदौर डिवीजन के कमिश्नर दीपक सिंह को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। वे अभिषेक सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें गृह विभाग में सचिव के पद पर भेजा गया है।
Transfer: दिलीप कुमार यादव को बनाया मेट्रो रेल कंपनी का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक
कटनी जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव (2014 बैच) को इंदौर नगर निगम का कमिश्नर और मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है। जबलपुर नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव (2016 बैच) को अग्र-मालवा जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। बड़वानी जिले के कलेक्टर का भी तबादला हुआ है, जिससे स्थानीय प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार होगा। जीएडी ने रात 11:23 बजे 14 आईएएस अधिकारियों की सूची जारी की, जो हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित करेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस फेरबदल को राज्य के विकास के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक प्रक्रियाएं और तेज होंगी।
Transfer: जनवरी में हुए थे 42 आईएएस अधिकारियो के तबादले
यह फेरबदल मध्य प्रदेश में हाल के वर्षों की तरह ही महत्वपूर्ण है। जनवरी 2025 में 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे, जिसमें 12 जिला कलेक्टर बदले गए थे। जुलाई 2025 में भी सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले देखे गए, जहां नीरीज मंडलोई को पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया। ये कदम सरकार की नीतियों को लागू करने में सहायक साबित हो रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आईएएस तबादलों से जिला स्तर पर विकास कार्यों में तेजी आएगी, खासकर इंदौर और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में।
आईपीएस अधिकारियों में व्यापक बदलाव
आईपीएस अधिकारियों के 30 तबादलों की सूची में डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। आशोकनगर और धार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए हैं। राजीव मिश्रा को आशोकनगर का नया एसपी बनाया गया है, जबकि मयंक अवस्थी धार के एसपी होंगे। इंदौर ग्रामीण, छतरपुर, बालाघाट, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी तैनात किए गए हैं।
ललित शक्यवार और सुनील कुमार पांडे को भेजा भोपाल पुलिस मुख्यालय
इंदौर और भोपाल में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एचक्यू और क्राइम) के पदों पर भी फेरबदल हुआ है। छतरपुर डीआईजी ललित शक्यवार और सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे को भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को राज्य मानवाधिकार आयोग भेजा गया है। भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी को सेंट्रल जोन की स्पेशल आर्म्ड फोर्स का डीआईजी नियुक्त किया गया है। रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह को लोकायुक्त विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
20 सीनियर आईपीएफ अधिकारियों के तबादले
होम विभाग ने सोमवार को 20 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, जो कानून-व्यवस्था मजबूत करने, पुलिस प्रशिक्षण सुधारने और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हैं। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में प्रमुख पोस्टिंग्स हुई हैं। मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने कहा कि यह फेरबदल पुलिस की दक्षता बढ़ाएगा। सितंबर 2025 में यह पहला बड़ा आईपीएस फेरबदल है, जो राज्य में बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़ें:-
फरीदाबाद में भीषण हादसा: एसी शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन की मौत, बेटा गंभीर
