32.7 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeदेशPM मोदी बने दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता: अमेरिका और फ्रांस के...

PM मोदी बने दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता: अमेरिका और फ्रांस के नेता पीछे, जानें पूरी रिपोर्ट

PM Modi: बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग मिली है।

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता के रूप में सामने आए हैं। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग मिली है। यह सर्वे 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया और इसमें 20 से अधिक लोकतांत्रिक देशों के प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया था। मोदी को यह दर्जा ऐसे समय में मिला है जब वैश्विक स्तर पर कई नेता आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जबकि भारतीय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता लगातार ऊंचाई पर बनी हुई है।

PM Modi: बीजेपी ने बताया भारत का गर्व

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पीएम मोदी की इस उपलब्धि को गर्व की बात बताया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर रिपोर्ट का डेटा साझा करते हुए लिखा, एक अरब से ज़्यादा भारतीयों के प्रिय और दुनिया भर में सम्मान के पात्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में पहले स्थान पर हैं। दुनिया भर में सबसे भरोसेमंद नेता — मजबूत नेतृत्व, वैश्विक सम्मान और सुरक्षित भारत का प्रतीक।

PM Modi: अन्य नेताओं की अप्रूवल रेटिंग

PM मोदी को 75% समर्थन के साथ पहले स्थान पर रखा गया, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना के नेता रहे:

रैंकनेतादेशअप्रूवल रेटिंग
1नरेंद्र मोदीभारत75%
2ली जे-म्युंगदक्षिण कोरिया59%
3जेवियर मिलेईअर्जेंटीना57%
4मार्क कार्नीकनाडा56%
5एंथनी अल्बनीज़ऑस्ट्रेलिया54%

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44% लोगों का समर्थन मिला, जबकि 50% लोग उनसे असंतुष्ट रहे।

सबसे कम लोकप्रिय नेता कौन?

रिपोर्ट में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला को सबसे कम लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता बताया गया है:

  • इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस): 18% समर्थन, 74% असंतोष
  • पेट्र फिआला (चेक रिपब्लिक): 18% समर्थन, 74% असंतोष

अन्य बड़े नेताओं की स्थिति

  • जॉर्जिया मेलोनी (इटली): 40% समर्थन, 54% असंतोष
  • फ्रेडरिक मर्ज़ (जर्मनी): 34% समर्थन, 58% असंतोष
  • रेचेप तैय्यप एर्दोगन (तुर्की): 33% समर्थन, 50% असंतोष
  • लूला द सिल्वा (ब्राजील): 32% समर्थन, 60% असंतोष
  • किएर स्टार्मर (ब्रिटेन): 26% समर्थन, 65% असंतोष
  • शिगेरु इशिबा (जापान): 20% समर्थन, 66% असंतोष

PM Modi: मोदी की ग्लोबल रेटिंग सबसे ऊंची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता भारत की वैश्विक स्थिति को और मजबूत करने का संकेत देती है। यह रिपोर्ट न सिर्फ उनके नेतृत्व पर जनता के भरोसे को दर्शाती है, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक छवि को भी वैश्विक मंच पर ऊंचाई देती है।
Modi Once Again at the Top – और कोई करीब नहीं!

यह भी पढ़ें:-

PM Modi ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, लगातार सबसे लंबे समय तक दूसरे प्रधानमंत्री बनने का रचा इतिहास

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
32.7 ° C
32.7 °
32.7 °
70 %
2.8kmh
56 %
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
33 °
Tue
27 °

Most Popular