8.1 C
New Delhi
Monday, January 26, 2026
Homeमौसमबिहार में वज्रपात का कहर: 24 घंटों में 9 लोगों की मौत,...

बिहार में वज्रपात का कहर: 24 घंटों में 9 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में मौसम के अचानक बदले मिजाज ने कहर बरपा दिया है। बीते 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात (आकाशीय बिजली) गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी राज्य में मौसम अस्थिर रहने की चेतावनी दी है।

Bihar Weather: बांका में सबसे ज्यादा नुकसान, 4 लोगों की मौत

वज्रपात से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बांका रहा, जहां चार लोगों की जान गई। मृतकों में कोहकारा की 12 वर्षीय करीना कुमारी, अमरपुर के अनिल यादव, फुलदीदुमार की सुलेखा देवी और बेलहर के पशुपालक विजय यादव शामिल हैं। बांका में जिलेबिया मोड़ के पास एक कांवड़िया किशोर भी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसका इलाज कराया जा रहा है।

Bihar Weather: गया में तीन लोगों की मौत, एक घायल

गया जिले में सूर्यमंडल चेकपोस्ट के पास तीन बाइक सवार पर बिजली गिरी। इस हादसे में अंकित कुमार और विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, गया के मोहदा ब्लॉक में पशु चराने के दौरान रूपलाल यादव पर भी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Bihar Weather: पटना और वैशाली में भी गई जानें

राजधानी पटना के मोकामा में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं, पंडारक में बिजली गिरने से एक भैंस भी मर गई। वैशाली जिले के चकमसूद गांव में बिजली गिरने से एक लड़की की जान चली गई। मृतकों की उम्र 12 से 65 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

शाम 5 बजे से 9 बजे के बीच सबसे ज्यादा घटनाएं

राज्य में ज्यादातर घटनाएं रविवार शाम 5 बजे से रात 9 बजे के बीच हुईं। इस दौरान पटना, गया, वैशाली, बांका सहित कई जिलों में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं वज्रपात ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के लिए नया अलर्ट जारी किया है। गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर चक्रवाती हवाओं के सक्रिय होने के कारण बिहार के मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक तेज बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है।

प्रशासन ने जारी की सावधानी बरतने की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गरज और बारिश के दौरान घर के अंदर रहें और सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों, बिजली के खंभों, या खुले मैदानों में खड़े होने से बचें। किसानों और बाहर काम करने वाले मजदूरों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान सावधानी बरतें और कंक्रीट की इमारतों में शरण लें।

जानें वज्रपात से कैसे करें खुद को सुरक्षित

  • गरज और चमक दिखने पर तुरंत घर में शरण लें।
  • खुले खेतों और मैदानों में खड़े होने से बचें।
  • पेड़, बिजली के खंभे और ऊंचे टावर से दूर रहें।
  • मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कम करें।
  • बारिश के दौरान छत पर या खुले में न जाएं।

आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट पर

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। बिजली गिरने की घटनाओं में घायलों के तुरंत इलाज के लिए जिलों के अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-

‘मुझसे कन्या वध हो गया है… मुझे फांसी दिलवा दो’, राधिका के पिता ने ताऊ से कहा

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
8.1 ° C
8.1 °
8.1 °
87 %
1kmh
1 %
Sun
12 °
Mon
21 °
Tue
21 °
Wed
18 °
Thu
22 °

Most Popular