26.1 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराजा रघुवंशी हत्याकांड: ढाबा मालिक की आंखों देखी, फफक-फफक कर क्यों रोई...

राजा रघुवंशी हत्याकांड: ढाबा मालिक की आंखों देखी, फफक-फफक कर क्यों रोई सोनम?

Indore couple honeymoon horror: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम रघुवंशी के सरेंडर किए जाने के बाद गाजीपुर काशी ढाबा मालिक साहिल यादव ने रविवार-सोमवार देर रात की घटना का पूरा विवरण साझा किया।

Indore Couple honeymoon horror: मेघालय में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ तब आया जब मुख्य आरोपी और मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। सरेंडर से पहले सोनम की गतिविधियों को लेकर गाजीपुर के काशी ढाबा के मालिक साहिल यादव ने जो खुलासे किए हैं, वे इस पूरे मामले को एक नई दिशा में ले जा सकते हैं।

Indore couple honeymoon horror: घबराई और थकी हुई पहुंची थी ढाबे पर

ढाबा मालिक साहिल यादव ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 1 बजे एक महिला उनके ढाबे पर पैदल आई। वह घबराई और थकी हुई लग रही थी। महिला ने खुद को सोनम रघुवंशी बताया और उनसे फोन मांगकर परिवार से बात करने की गुजारिश की। साहिल ने मानवीयता दिखाते हुए अपना मोबाइल फोन उसे दिया।

Indore couple honeymoon horror: भाई को फोन पर फफक-फफक कर रोने लगी

फोन मिलते ही सोनम ने अपने भाई गोविंद को कॉल किया और बात करते-करते वह फफक-फफक कर रोने लगी। साहिल यादव के अनुसार, सोनम इतनी भावुक हो गई थी कि ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। उन्होंने उसे पानी दिया और बैठने को कहा।

Indore couple honeymoon horror: गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया

इसके बाद साहिल ने सोनम के परिवार से बात की और उन्हें उसकी लोकेशन की जानकारी दी। परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। साहिल ने तत्काल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को हिरासत में लिया।

शादी के बाद मेघालय गए थे हनीमून मनाने

सोनम ने गिरफ्तारी से पहले ढाबा मालिक को जो कहानी सुनाई, वह भी चौंकाने वाली है। उसने बताया कि उसकी हाल ही में शादी हुई थी और वह अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय में हनीमून मनाने गई थी। सोनम ने दावा किया कि रास्ते में बदमाशों ने गहने लूटने की कोशिश की, और हमले में उसके पति की जान चली गई।

जांच में जुटी पुलिस

हालांकि सोनम के बयान और पुलिस की जांच में बड़ा विरोधाभास सामने आया है। मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। पुलिस के मुताबिक, उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

जानिए क्या राजा के भाई विपिन ने

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के पकड़े जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिवार अभी भी स्तब्ध है। हमें विश्वास नहीं हो रहा कि सोनम ऐसा कर सकती है। हालांकि, मेघालय पुलिस की रिपोर्ट और सबूतों के अनुसार सोनम संदेह के घेरे में है। अगर वह दोषी है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन हम चाहते हैं कि जांच पूरी पारदर्शिता से हो और हमें भी उस पूछताछ में शामिल होने का मौका मिले।

फिलहाल, सोनम को गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर मेघालय पुलिस को सूचित कर दिया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय भेजा जाएगा, जहां इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए आगे की जांच होगी।

सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब कई सवाल

सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब कई सवाल खड़े हो गए हैं-क्या उसने सचमुच आत्मसमर्पण किया, या यह भी किसी साजिश का हिस्सा है? क्या वह वाकई मासूम है या जैसा पुलिस दावा कर रही है, वह इस पूरी साजिश की सूत्रधार है? इन सभी सवालों के जवाब अब मेघालय पुलिस की जांच और सोनम से होने वाली पूछताछ के बाद सामने आएंगे। फिलहाल, ढाबा मालिक साहिल यादव की मानवीय संवेदना और तत्परता ने इस केस की जांच को एक नया रास्ता दे दिया है।

यह भी पढ़ें:-

तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी…श्रीनगर से कटरा तक हाईस्पीड सफर: जानिए टाइमिंग, किराया और रूट

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
92 %
2kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
33 °
Mon
31 °

Most Popular