31 C
New Delhi
Wednesday, July 30, 2025
Homeबिजनेस24 कैरेट सोना 94 हजार के करीब, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका?

24 कैरेट सोना 94 हजार के करीब, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका?

Gold Price: सोने और चांदी की कीमत में सोमवार को तेजी देखने को मिली। सोने की कीमत एक बार फिर से करीब 94,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 96,000 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गई है।

Gold Price: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर तेजी देखी गई। घरेलू बाजार में जहां सोने का भाव एक बार फिर 94,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, वहीं चांदी भी 96,000 रुपए प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही है। भारत में शादी और त्योहारी सीजन को देखते हुए इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात है, लेकिन हालिया वृद्धि घरेलू ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल का भी असर है।

Gold Price: 24 कैरेट सोना पहुंचा 93,785 रुपए प्रति 10 ग्राम

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,484 रुपए की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही यह 10 ग्राम का भाव 93,785 रुपए हो गया, जो पहले 92,301 रुपए था। यह इस महीने की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त में से एक है। इस साल 22 अप्रैल को सोने की कीमत करीब 1,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद इसमें लगभग 6% की गिरावट आई थी।

Gold Price: अन्य कैरेट के भाव भी बढ़े

केवल 24 कैरेट ही नहीं, बल्कि 22 और 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

  • 22 कैरेट सोना 1,359 रुपए बढ़कर 85,907 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पहले 84,548 रुपए था।
  • 18 कैरेट सोना 1,113 रुपए चढ़कर 70,339 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जो कि पहले 69,226 रुपए था।

यह बढ़ोतरी उन ग्राहकों के लिए चिंता का विषय हो सकती है, जो शादी या निवेश के लिए सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं।

चांदी की चमक भी बढ़ी

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है। चांदी का भाव 1,149 रुपए बढ़कर 95,755 रुपए प्रति किलो हो गया, जो कि पहले 94,606 रुपए था। चांदी में यह इजाफा न सिर्फ घरेलू मांग, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के कारण भी देखने को मिला।

Gold Price: वायदा बाजार में भी तेजी

हाजिर बाजार के साथ-साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया।

  • सोने का 5 जून 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 1.25% बढ़कर 93,600 रुपए पर पहुंच गया।
  • चांदी का 4 जुलाई 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 0.72% की तेजी के साथ 96,007 रुपए हो गया।

यह संकेत करता है कि निवेशक आने वाले समय में भी कीमती धातुओं की कीमतों में और वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली।

  • सोना 1.55% बढ़कर 3,236 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
  • चांदी 0.83% चढ़कर 32.618 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशक सोने और चांदी को सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

साल की शुरुआत से अब तक भारी उछाल

इस साल की शुरुआत यानी जनवरी 2025 से लेकर अब तक सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है।

24 कैरेट सोना जनवरी में 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 93,785 रुपए पर पहुंच गया है – यानी करीब 17,623 रुपए की बढ़ोतरी।

चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो से बढ़कर अब 95,755 रुपए पर पहुंच गई है – यानी 9,738 रुपए की वृद्धि।

यह भी पढ़ें:-

Milk Price Hike: देशभर में दूध हुआ महंगा, अमूल-मदर डेयरी के बाद पराग ने भी बढ़ाए दाम, उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31 ° C
31 °
31 °
68 %
4.5kmh
85 %
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °

Most Popular