25.8 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeबिहारबिहार में सड़क हादसे और आकाशीय बिजली से कहर: 13 लोगों की...

बिहार में सड़क हादसे और आकाशीय बिजली से कहर: 13 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Bihar Accident: बिहार में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

Bihar Accident: बिहार में मंगलवार का दिन कई परिवारों के लिए काला साबित हुआ। अलग-अलग जिलों से सामने आई दुखद घटनाओं में कुल 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इन हादसों ने राज्य की सड़कों की बदहाल स्थिति, ट्रैफिक नियमों के लचर क्रियान्वयन और मौसम से जुड़ी आपदाओं को लेकर आम लोगों की लाचारी को उजागर कर दिया है।

Bihar Accident: कटिहार में 8 लोगों की मौत

कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा स्टेट हाईवे-77 पर बजरंगबली मंदिर के पास उस वक्त हुआ, जब एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी), जो बारात का हिस्सा थी, मकई से लदे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई।

Bihar Accident: पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एसयूवी

परिवारवालों के मुताबिक, बारात पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी डिबरा बाजार से कोसकीपुर गांव (कुरसेला) जा रही थी। दुर्घटना दियारा चांदपुर पुल के पास हुई, जब वाहन के चालक ने सड़क पर बिखरे मकई के कारण नियंत्रण खो दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया।

Bihar Accident: इस वजह से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की वजह राज्य की सड़कों पर फसल सुखाने की खतरनाक प्रथा है, जिसमें किसान सड़क पर मक्का फैलाकर उसे धूप में सुखाते हैं। इससे न केवल वाहन फिसलते हैं, बल्कि रास्ता संकरा हो जाता है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ जाती है।

जमुई में ऑटो पर पिकअप की टक्कर, दो बच्चों की मौत

इसी दिन एक अन्य सड़क हादसा जमुई जिले में हुआ, जहां खैरा-सोनो मार्ग पर हरदीमोह गांव के पास एक ऑटो को पीछे से अज्ञात पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

हादसा उस वक्त हुआ जब शादी समारोह से लौट रहे लोग आंधी के कारण गिरे पेड़ के चलते सड़क किनारे रुके थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान ऋषि कुमार (10) और गुल्लू कुमार (10) के रूप में हुई है।

घायलों को पहले जमुई सदर अस्पताल और फिर पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से पिकअप वैन की पहचान में जुटी है। परिजनों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।

पटना में बिजली गिरने से तीन की मौत, चार घायल

पटना जिले के बख्तियारपुर ब्लॉक के राघोपुर गांव में सोमवार रात तेज बारिश और आंधी के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब खेत में काम कर रहे मजदूर अचानक आए तूफान से बचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे छिप गए। इसी दौरान बिजली गिरने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस साल अप्रैल महीने में ही राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 43 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:-

पाकिस्तानी हैकर्स का साइबर हमला: रक्षा मंत्रालय से जुड़ी वेबसाइटों पर सेंधमारी की कोशिश, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
moderate rain
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
92 %
5.2kmh
99 %
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
32 °

Most Popular