20.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
HomeबिजनेसEPFO 3.0 : ईपीएफओ 3.0 से आएगा बड़ा बदलाव, ATM से निकलेंगे...

EPFO 3.0 : ईपीएफओ 3.0 से आएगा बड़ा बदलाव, ATM से निकलेंगे पैसे, मेंबर्स को बैंक जैसी सुविधाएं

EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही नया सिस्टम 'ईपीएफओ 3.0' लाने जा रहा है।

EPFO 3.0: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही ‘ईपीएफओ 3.0’ नामक नया सिस्टम लाने जा रहा है, जिससे पीएफ निकालने की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। इसके बाद सदस्य बैंक की तरह एटीएम से भी अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे।

EPFO 3.0: क्या है ?

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने हैदराबाद में एक इवेंट में कहा कि नया सिस्टम बैंकिंग की तरह सुविधाजनक होगा। इसमें कई डिजिटल फीचर्स दिए जाएंगे, जिससे लेन-देन आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में ईपीएफओ 3.0 वर्जन आएगा, जो बैंकिंग के बराबर होगा। जैसे बैंक में लेन-देन होता है, वैसे ही आप (ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) के जरिए अपने सारे काम कर सकेंगे।”

EPFO 3.0: क्या होंगे फायदे?

ईपीएफओ 3.0 मौजूदा सिस्टम का एक उन्नत वर्जन होगा, जिसे निकासी की प्रक्रिया को तेज और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य पैसा निकालने, दावा निपटान और पेंशन हस्तांतरण को अधिक सरल और त्वरित बनाना है।

  • एटीएम से पीएफ निकासी: ईपीएफओ सदस्य अपने बैंक खातों की तरह एटीएम के माध्यम से भी पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे।
  • यूएएन के जरिए मैनेजमेंट: सदस्य अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) का उपयोग करके अपने खातों को आसानी से मैनेज कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन क्लेम प्रोसेस: अब पीएफ निकालने के लिए लंबे और जटिल प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं: पीएफ निकालने के लिए अब अपने नियोक्ताओं से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी।
  • तेजी से दावा निपटान: नए सिस्टम के तहत पीएफ क्लेम तेजी से प्रोसेस किए जाएंगे।

मौजूदा समस्या और समाधान

अभी पीएफ निकालने के लिए लंबी और जटिल प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है। इसमें कई तरह की मंजूरी और दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, जिससे कर्मचारियों को दिक्कत होती है। ईपीएफओ 3.0 इन समस्याओं को दूर करेगा और प्रक्रिया को डिजिटल बनाएगा।

EPFO 3.0: कब तक लागू होगा?

सरकार की योजना ईपीएफओ 3.0 ऐप को इस साल मई और जून में लॉन्च करने की है। यह ऐप यूजर्स को पीएफ बैलेंस देखने, लेनदेन ट्रैक करने और निकासी करने की सुविधा प्रदान करेगा।

EPFO 3.0: सरकार की मंशा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएफ खातों में जमा धन कर्मचारियों का है, इसलिए उन्हें बिना किसी अनावश्यक देरी के इसे किसी भी समय और कहीं भी प्राप्त करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। सरकार का लक्ष्य है कि ईपीएफओ की सेवाओं को बैंकिंग के समान आसान बनाया जाए, ताकि कर्मचारियों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

EPFO 3.0: मेंबर्स को मिलेंगी कई सुविधाएं

ईपीएफओ 3.0 से पीएफ से जुड़े सभी कार्य डिजिटल और सरल हो जाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्हें अब अपनी मेहनत की कमाई निकालने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यह सिस्टम पारदर्शिता बढ़ाने और कर्मचारियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में सत्ता संग्राम! सीएम के ‘सारथी’ पवन साय बने आंख की किरकिरी, हटाने के लिए चल रहा बड़ा खेल? कौन है मास्टरमाइंड?

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
88 %
0kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °

Most Popular