35.3 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025
Homeमध्यप्रदेशWolf Attack: भेड़िए से लड़ने वाली महिला से CM मोहन यादव ने...

Wolf Attack: भेड़िए से लड़ने वाली महिला से CM मोहन यादव ने की बात, मिली एक लाख की आर्थिक मदद

Wolf Attack: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फोन पर भेड़िये से मुकाबला करने वाली भुजलो बाई से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।

Wolf Attack: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भुजलो बाई नाम की एक महिला ने हमलावर भेड़िये से मुकाबला करते हुए साहस का परिचय दिया, जिसके बाद वह घायल हो गईं। इस वीरता को देखते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फोन पर भुजलो बाई से बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई की साहसिकता की सराहना की और उन्हें उनके संघर्ष के लिए बधाई दी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि चिकित्सा के समुचित इंतजाम किए जाएंगे ताकि उनकी सही इलाज हो सके। इसके अलावा, भुजलो बाई को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया गया है।

भेड़िए ने चबा लिया हाथ का अंगूठा

पिछले दिनों छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचैरई गांव के पास खेत में सो रही दो महिलाओं, भुजलो बाई (65) और दुर्गाबाई (55), पर भेड़ियों ने अचानक हमला किया। इस हमले के दौरान, भेड़ियों ने भुजलो बाई के एक हाथ के अंगूठे को चबा लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

चिल्लाने की आवाज सुनकर आए आगे

छिंदवाड़ा जिले के खकराचैरई गांव में भेड़िए के हमले से दो महिलाओं, भुजलो बाई (65) और दुर्गाबाई (55), का संघर्ष भयानक रूप ले लिया। घटना के दौरान, भुजलो बाई के चिल्लाने की आवाज सुनकर दुर्गाबाई बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन भेड़िए ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में दुर्गाबाई को हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं। भुजलो बाई के चिल्लाने पर दुर्गाबाई उनकी मदद करने आईं, लेकिन भेड़िए ने उन पर भी हमला कर दिया।

आधो घंटे तक किया भेड़िए से संघर्ष

दोनों महिलाओं और भेड़िए के बीच आधा घंटे तक संघर्ष चलता रहा। भुजलो बाई ने पास रखे फावड़े से भेड़िए पर प्रहार किया, जो इतना घातक था कि भेड़िया मारा गया। दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है।

वीडियो कॉल पर सीएम मोहन यादव ने जाना हाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए उनसे फोन पर बात की। उन्होंने भुजलो बाई के संघर्ष और साहस को बहुत प्रोत्साहन देते हुए कहा कि उनकी यह बहादुरी प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई से उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली और उपचार के संबंध में भी पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया कि भुजलो बाई को उचित इलाज प्रदान किया जाए और अगर जरूरत पड़ी, तो उन्हें एयर लिफ्ट कर के भोपाल भेजा जाए।

सीएम मोहन ने एक लाख की दी मदद

इसके साथ ही, डॉ. मोहन यादव ने भुजलो बाई को प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया। इस साहसिक प्रयास और मुख्यमंत्री की तत्परता ने घटना के बाद घायलों को बड़ा सहारा दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि भुजलो बाई को बेहतर इलाज और चिकित्सा सहायता दी जाए, जिससे वह जल्दी ठीक हो सकें। साथ ही, सरकार ने यह संदेश दिया कि वह ऐसे साहसी नागरिकों के लिए हमेशा समर्थन प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें-

UP Poster War: पोस्टर सियासत, श्रीकृष्ण की भूमिका में अखिलेश यादव तो राहुल गांधी बने अर्जुन

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
35.3 ° C
35.3 °
35.3 °
58 %
2.7kmh
93 %
Fri
34 °
Sat
41 °
Sun
39 °
Mon
31 °
Tue
36 °

Most Popular