Senior Bureaucrat Transfer: नए कैबिनेट सचिव और केंद्रीय गृह सचिव की नियुक्ति के कुछ दिनों बाद कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंत्रालयों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेर बदल करते हुए सचिव स्तर पर 18 नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। इसमें केरल कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह की नियुक्ति भी शामिल है, जो रक्षा सचिव का पदभार संभालने वाले हैं। राजेश कुमार सिंह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव थे, शुरू में रक्षा मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले कि वह रक्षा सचिव का पदभार संभालें। मौजूदा सचिव गिरिधर अरमाने इस साल 31 अक्टूबर को अपना कार्यकाल समाप्त कर रहे हैं। रक्षा सचिव के रूप में सिंह का कार्यकाल सेवानिवृत्ति की आयु से परे 31 अक्टूबर, 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
Table of Contents
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहला बड़ा फेरबदल
ये नियुक्तियां मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहला बड़ा फेरबदल कई मंत्रालयों में अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के साथ आता है। एक अन्य वरिष्ठ नौकरशाह पुण्य सलिला श्रीवास्तव, 1993 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, जो इस साल 30 सितंबर को अपूर्व चंद्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभालेंगी। श्रीवास्तव, जो पीएमओ में विशेष सचिव थीं, चंद्रा की सेवानिवृत्ति तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगी।
राजेश कुमार सिंह नए रक्षा सचिव
केरल कैडर के 1989 बैच के अधिकारी राजेश कुमार सिंह देश के नए रक्षा सचिव होंगे वहीं पीएमओ में विशेष सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव होंगी। केंद्र सरकार ने मंत्रालयों में सचिव स्तर पर बड़े फेरबदल में यह नियुक्तियां की हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (सीसीए) ने मंजूरी दे दी। फेरबदल में मध्य प्रदेश कैडर के तीन अधिकारियों, मनोज गोविल को वित्त व्यय सचिव, दीप्ति गौर मुकर्जी को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव और नीलम शम्मी राव को अल्पसंख्यक आयोग में सचिव और बनाया गया है।
प्रमुख मंत्रालयों में नए सचिव
- राजेश कुमार सिंह – रक्षा सचिव
- विवेक जोशी – कार्मिक एवं प्रशिक्षण सचिव
- नागराजू मद्दीराला -वित्तीय सेवा सचिव
- मनोज गोविल – वित्त व्यय सचिव
- के.श्रीनिवास – आवास एवं शहरी मामलात सचिव
- पुण्य सलिला श्रीवास्तव – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव
- संजीव कुमार – रक्षा उत्पादन सचिव
- अशोक कुमार मीणा – पेयजल एवं स्वच्छता सचिव
- प्रशांत कुमार सिंह – नवीकरणीय ऊर्जा सचिव
- दीप्ति उमाशंकर – राष्ट्रपति की ओएसडी
- वंदना गुरनानी – कैबिनेट सचिवालय में कॉर्डिनेशन सचिव
- नीलम शम्मी राव – सचिव, अल्पसंख्यक आयोग