SBI Interest Rate Hike: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लाखों कस्टमर्स को सोमवार, 15 जुलाई को बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने अपने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित कर्ज की दरों (एमसीएलआर) में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है। यह बढ़ोतरी सलेक्टेड टेन्योर की एमसीएलआर पर लागू है। देश के सबसे बड़े बैंक ने लेंडिंग रेट्स में इजाफा करने के बाद एमसीएलआर से लिंक्ड होम लोन, ओटो लोन समेत अन्य दूसरे रिटेल लोन की ईएमआई बढ़ गई है। बढ़ी हुईं ब्याज दरें 15 जुलाई से लागू हो गई है। इस प्रकार से एसबीआई के ग्राहकों को अब लोन पर ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा।
Table of Contents
एसबीआई से कर्ज लेना हुआ महंगा
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक के फैसले से एमसीएलआर आधारित ऋणों की ब्याज दरों में भी इजाफा होगा। एक महीने के ऋण पर एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत बढ़कर 8.35 प्रतिशत हो गई है। तीन महीने की अवधि के ऋण पर यह 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8.40 फीसदी पर है। छह महीने, एक साल और दो साल के लोन के लिए एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमशः 8.75 प्रतिशत, 8.85 प्रतिशत और 8.95 प्रतिशत कर हो गई है। वहीं, तीन साल के लोन की बात करे तो एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की वृद्धि के साथ अब 9 प्रतिशत हो गई है।
एक साल में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी
बैंक ने इस साल छह महीने में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की है। इससे पहले जून में भी एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। ठीक एक महीने पहले 15 जून को, पीएसयू ऋणदाता ने लगभग उसी मार्जिन से एमसीएलआर बढ़ाई थी।
कौन से ऋण एमसीएलआर से जुड़े हैं?
बैंक फ्लोटिंग ब्याज दर वाले लगभग सभी ऋणों को एमसीएलआर से जोड़ते हैं। कुछ ऋणदाता अपने ऑटो ऋण और शैक्षिक ऋणों को भी एमसीएलआर से जोड़ते हैं।
अब दूसरे बैंक भी महंगे करेंगे लोन
एमसीएलआर न्यूनतम ब्याज दर है जिससे कम पर बैंक ऋण नहीं दे सकता। ज्यादातर कॉर्पोरेट ऋण एमसीएलआर आधारित होते हैं जबकि खुदरा ऋण रेपो दर पर आधारित होते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल फरवरी से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आम तौर पर ब्याज दरों के मामले में दूसरे बैंक एसबीआई का अनुसरण करते हैं। इस कारण अब दूसरे बैंकों के कर्ज भी महंगे होने की संभावना है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका!
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक दिन पहले होम लोन ग्राहकों को झटका दिया है। पब्लिक सेक्टर बैंक, बीओबी ने एमसीएलआर में 0.05 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी का इजाफा किया है। एमसीएलआर बढ़ने से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाता है। अब इंटरेस्ट बढ़ जाएगी। साथ ही आपके होम, कार और पर्सनल लोन की EMI भी बढ़ेगी। ये बढ़ोतरी 9 जुलाई 2024 से लागू हो गई है।