25.1 C
New Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeदेशArvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार, कोर्ट रूम में...

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार, कोर्ट रूम में बिगड़ी तबीयत

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त ईडी और सीबीआई के शिकंजे में हैं।

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त ईडी और सीबीआई के शिकंजे में हैं। केजरीवाल को बुधवार को सीबीआई ने अदालत की इजाजत के बाद गिरफ्तार कर लिया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को पूछताछ की अनुमति दे दी है। दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में बड़ी उथल-पुथल के बीच केजरीवाल के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका को वापस ले लिया है। कोर्ट रूम में अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी गई। उनका शुगर लेवल गिर गया।

केजरीवाल को तिहाड़ से कोर्ट लेकर पहुंची सीबीआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो आज अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर गई। जांच एजेंसी ने रिमांड के लिए अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने पूछताछ के लिए अदालत से अरविंद केजरीवाल की हिरासत की मांग की, कोर्ट ने इजाजत दे दी। इसी बीच केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। केजरीवाल का शुगर लेवल डाउन हो गया।

कोर्ट और आप दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा बल

इस दौरान दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट और आप दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से पूछताछ की और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया थे।

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ली

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्लीी सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली। इस याचिका में उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जमानत पर रोक लगाने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। याचिका वापस लेने पर ED की तरफ से भी कोई आपत्ति नहीं जताई गई। आप नेता के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने बताया कि चूंकि हाईकोर्ट ने 25 जून को विस्तृत आदेश पारित किया है, इसलिए वह एक ठोस अपील दायर करना चाहेंगे।

कोर्ट ने सीबीआई के दावों पर जताई आपत्ति

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के दावों पर केजरीवाल का खंडन आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है। कोर्ट ने सीबीआई के इस दावे पर आपत्ति जताई जिसमें केजरीवाल ने शराब नीति को लेकर पूरी जिम्मेदारी सिसोदिया पर डाला दी है। कोर्ट ने कहा कि हमने भी अरविंद केजरीवाल का बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। केजरीवाल ने सिर्फ इतना कहा था कि शराब ठेकों का प्राइवेटाइजेशन उनका आइडिया नहीं था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सीबीआई के दावे को गलत संदर्भ में लिया गया।

ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

बता दें कि केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। करीब 52 दिन बाद मई 2024 में उन्हें आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद केजरीवाल ने 2 जून को आत्मसमर्पण कर दिया था। तभी से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
88 %
3.1kmh
40 %
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
29 °

Most Popular