25.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeदेशKanchanjunga Express Accident: जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 15 की मौत, रेल मंत्री...

Kanchanjunga Express Accident: जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 15 की मौत, रेल मंत्री और पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, 19 ट्रेनें कैंसिल

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच अगरतला से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई।

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार एक बड़ा रेल हादसा हो गया। आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच अगरतला से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। वहीं 25 से ज्यादा घायल हुए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य अभी जारी है, तथा हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है। पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग पर दुर्घटना के बाद राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

रेल हादसे के बाद 19 ट्रेनें कैंसिल

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रेल हादसे पर रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है।

रेल मंत्री सहित कई नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक ट्वीट कर बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं घटनास्थल के लिए पर पहुंच गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि रेलवे के “एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे पर दुख जाहिर किया।

रेल मंत्री मृतक परिवारजनों को देंगे 10-10 लाख

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी, मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से चोटिल को 2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50,000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

इस रेल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में ट्रेन दुर्घटना के कारण लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता की प्रार्थना करती हूं।

पीएम मोदी ने आर्थिक मदद का भी ऐलान

पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में जान गंवाने वालों पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों की 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

फिर ​हुआ बालासोर जैसा हादसा, मंजर देख कांप जाएगी रूह

पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुए इस हादसे ने एक बार फिर बालासोर में हुई दुर्घटना की याद दिला दी। आपको बता दें कि बीते साल 2 जून, 2023 को ओडिशा के बालासोर में तीन रेल गाड़ी आपस में टकरा गई थी। इस दुर्घटना में 233 लोगों की मौत हुई थी और 900 से ज्यादा घायल हुए थे। एक साल बाद यह मंजर देखने को मिला है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
1.5kmh
20 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °
Wed
31 °

Most Popular