32 C
New Delhi
Wednesday, July 9, 2025
HomeदेशLoksabha election 2024: अरविंद केजरीवाल के लिए पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने...

Loksabha election 2024: अरविंद केजरीवाल के लिए पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने किया ट्वीट, दिल्ली सीएम ने दिया ऐसा जवाब

Loksabha election 2024: वोट डालने के बाद सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। अरविंद केजरीवाल की इस तस्वीर पर एक पाकिस्तानी नेता ने कोट करते हुए कमेंट किया। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस पाकिस्तानी नेता को करारा जवाब दिया।

Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज छठे चरण में देश के 8 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज छठे फेज में दिल्ली की सात सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।

अरविंद केजरीवाल की इस तस्वीर पर एक पाकिस्तानी नेता ने कोट करते हुए कमेंट किया। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस पाकिस्तानी नेता को करारा जवाब दिया। दरअसल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने कोट करते हुए रिपोस्ट किया।

केजरीवाल ने यह लिखा पोस्ट में:

दरअसल, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। साथ ही सीएम केजरीवाल ने पोस्ट में बताया कि उनकी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है इसलिए वह वोट डालने नहीं जा पाईं। केजरीवाल ने आगे लिखा कि उन्होंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। साथ ही उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की।

पाकिस्तानी नेता ने किया ये कमेंट:

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की इस पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कोट करते हुए रिपोस्ट किया। इसके साथ फवाद चौधरी ने लिखा कि उम्मीद है शांति और सद्भाव, नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेंगी।

पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी के इस कमेंट पर अरविंद केजरीवाल ने तुरंत जवाब दिया और लिखा कि चौधरी साहब मैं और हमारे देश के लोग अपने मसलों को संभालने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। इसलिए आपके किसी ट्वीट की आवश्यकता नहीं है। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि पाकिस्तान के हालात इस वक्त बहुत खराब हैं। ऐसे में आप अपने देश को संभालिए।

पाकिस्तानी नेता ने फिर किया कमेंट:

इसके बाद फवाद चौधरी ने एक बार फिर इस पोस्ट को रिपोस्ट किया और लिखा कि सीएम साहब चुनाव प्रचार वास्तव में आपका अपना मुद्दा है लेकिन उग्रवाद के मुद्दे का आप जिक्र करेंगे ऐसी आशा है। साथ ही पाकिस्तानी नेता ने लिखा कि उग्रवाद का मुद्दा ऐसा है जो सबके लिए खतरनाक है चाहे पाकिस्तान हो या भारत।

हर किसी को इसके बारे में चिंतित होना चाहिए। फवाद चौधरी ने आगे लिखा कि पाकिस्तान में स्थिति आदर्श से बहुत दूर है लेकिन सभी को बेहतर समाज के निर्माण की कोशिश करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने साधा निशाना:

पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी की इस पोस्ट पर केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजीजू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। केन्द्रीय मंत्री रिजीजू ने कहा कि पहले ही बताया था कि पाकिस्तान में न केवल राहुल गांधी बल्कि अरविंद केजरीवाल का भी भारी समर्थन है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने भारत की राजनीति को लेकर इस तरह का बयान दिया है। कुछ दिनों पहले ही फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए उनकी तारीफ की थी। वीडियो शेयर करते हुए फवाद चौधरी ने लिखा था कि राहुल गांधी ऑन फायर।

राहुल गांधी की भी की थी तारीफ:

इससे पहले फवाद चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि राहुल गांधी उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू की तरह ही समाजवादी हैं। साथ ही उन्होंने लिखा था कि विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं।

फवाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भारत की 70 प्रतिशत संपत्ति 30 या 50 परिवारों के पास ही है। पाकिस्तान में भी 75 प्रतिशत हिस्सा पाक बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास है। फवारद ने आगे लिखा था कि पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौति संपत्ति का उचित वितरण है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
32 ° C
32 °
32 °
56 %
3.5kmh
100 %
Tue
33 °
Wed
38 °
Thu
29 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular