ISIS terrorist: सोमवार को गुजरात ATS को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, गुजरात एटीएस ने आज ISIS के 4 आतंकवादियों को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पकड़े गए आईएसआईएस के चारों आतंकी श्रीलंका के रहने वाले हैं।
ये चारों आतंकवादी पहले श्रीलंका से चेन्नई पहुंचे। इसके बाद ये चारों चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे। जैसे ही ये चारों आतंकी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे तो गुजरात एटीएस ने इनको पकड़ लिया है। रिपोर्ट्स में बताय जा रहा है कि इनके पास से गुजरात एटीएस को पाकिस्तान मेड हथियार भी बरामद हुआ है।
Table of Contents
मैसेज का कर रहे थे इंतजार:
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ये चारों आतंकवादी अपने पाकिस्तानी हैंडलेर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी हैंडलर से उन्हें मैसेज में टार्गेट लोकेशन का पता मिलना था।
इसके बाद इन चारों को अहमदाबाद से टार्गेट लोकेशन पर पहुंचना था। टार्गेट लोकेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें वहां हथियार मिलने वाले थे। हालांकि इससे पहले ही गुजरात एटीएस ने इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गुजरात DGP प्रेस कॉन्फ्रंस कर इनके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
ISIS संगठन का नया प्रयोग:
गिरफ्तार आतंकियों से सेंट्रल एजेंसी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि ISIS ने इन चारों आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने का काम दिया था। चारों आतंकी सिर्फ अपने पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे का इंतजार कर रहे थे। पाकिस्तानी हैंडलर से इशारा मिलने के बाद ये चारों यहूदियों के स्थलों को निशाना बनाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये पकड़ में आ गए।
वहीं सेंट्रल एजेंसी का कहना है कि यह आतंकी संगठन आईएसआईएस का नया प्रयोग है। एजेंसी का कहना है कि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि भारत में आईएसआईएस किसी विदेशी आतंकी को भेजे। ऐसे में यह आईएसआईएस का नया प्रयोग हो सकता है।
भारत में तेज हुई ISIS की गतिविधियां:
भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस पांव पसारने के प्रयास में लगा हुआ है। इसी वजह से पिछले कुछ समय में आईएसआईएस की गतिविधियां भारत में तेज हो गई हैं। पिछले कुछ समय में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें आतंकी संगठन आईएसआईएस के हाथ होने के सबूत भी मिले हैं। इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसियां कई संदिग्ध और आईएसआईएस आतंकवादियों को अरेस्ट कर चुकी है।
ISIS का भारत प्रमुख मार्च में हुआ था गिरफ्तार:
बता दें कि इसी वर्ष मार्च में आईएसआईएस के भारत प्रमुख को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, आईएसआईएस के इंडिया चीफ को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने एक सहयोगी के साथ बंग्लादेश की सीमा पार कर भारत में घुसा था।
आईएसआईएस के इंडिया चीफ और उसके एक सहयोगी को असम के धुबरी जिले से गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी भारत में आतंकी फंडिंग कर रहे थे। इसके साथ ही ये दोनों आईएसआईएस में लोगों की भर्ती गतिविधियों में भी शामिल थे।