14.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
HomeदेशSwati Maliwal Case: विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से...

Swati Maliwal Case: विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से किया गिरफ्तार

Swati Maliwal Case: रिपोर्ट्स के अनुसार, विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से हिरासत में लिया गया। इसके बाद पुलिस विभव कुमार को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई। दरअसल, दिल्ली पुलिस की 4 टीमें विभव कुमार की तलाश कर रही थी। ऐसे में पुलिस को विभव कुमार के दिल्ली में ही होने का इनपुट मिला।

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से हिरासत में लिया गया। इसके बाद पुलिस विभव कुमार को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई। दरअसल, दिल्ली पुलिस की 4 टीमें विभव कुमार की तलाश कर रही थी।

ऐसे में पुलिस को विभव कुमार के दिल्ली में ही होने का इनपुट मिला। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर ही मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने विभव को सीएम हाउस से हिरासत में ले लिया।

कई टीमें लगी हुई थीं विभव की तलाश में:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही दिल्ली पुलिस विभव कुमार को हिरासत में लेने के बाद सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची तो वहां पहले से ही आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार मौजूद थे। संजीव नासियार ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत को लेकर एक मेल भेजा था। दिल्ली पुलिस उस मेल का आईपी एड्रेस भी पता लगाने की कोशिश में जुटी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वाति मालीवाल केस में जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं।

इनमें से कुछ टीमें विभव कुमार की तलाश में जुटी थीं। विभव कुमार की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही थी। इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने विभव कुमार को सीएम हाउस से हिरासत में लिया।

स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई थी एफआईआर:

दरअसल, 13 मई को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार पर मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट करने के आरोप लगे। शुरुआत में तो आप पार्टी ने भी इस मामले में चुप्पी साधे रखी।

इसके बाद आप नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा था कि स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट की घटना का मामला सामने आया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि खुद सीएम केजरीवाल ने इसका संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि इसके बाद भी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जब मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया तो पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। स्वाति मालीवाल ने विभव पर गंभीर आरोप लगाए है। एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर उनकी तलाश कर रही थी।

स्वाति ने लगाए विभव पर ये गंभीर आरोप:

स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफजो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें उन्होंंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मालीवाल ने आरोप लगाए है कि वह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके कैंप ऑफिस गई थीं। मालीवाल का कहना है कि सीएम ऑफिस जाने के बाद उन्होंने केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

इसके बाद मालीवाल ने विभव कुमार के व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा लेकिन विभव ने उस मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया। स्वाति ने एफआईआर में लिखवाया है कि इसके बाद वह हमेशा की तरह घर के मेन गेट से अंदर गईं, लेकिन वहां विभव कुमार नहीं थे।

इसके बाद वह घर के अंदर चली गईं। इसके बाद मालीवाल ने वहां मौजूद कर्मचारियों को बताया कि वह सीएम से मिलने आई हैं। कर्मचारियों ने मालीवाल को बताया कि वह घर में ही हैं और उन्हें ड्राइंग रूम में इंतजार करने को कहा।

विभव ने आते ही गालियां देना शुरू कर दिया:

स्वाति मालीवाल का कहना है कि इसके बाद वह ड्राइंग रूम में सोफे पर जाकर बैठ गई और इंतजार करने लगी। स्वाति का कहना है कि एक कर्मचारी ने आकर बताया कि सीएम उनसे मिलने आ रहे हैं। इसके बाद विभव कुमार कमरे में घुस गए। स्वाति का आरोप है कि विभव ने आते ही चिल्लाना शुरू कर दिया और गालियां देने लगे। स्वाति ने बताया कि वह अचानक हुई इस घटना से स्तब्ध रह गईं। इसके बाद विभव ने उनके साथ मारपीट भी की।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
88 %
2.6kmh
20 %
Thu
20 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular