13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeऑटोTVS iQube: टीवीएस ने लॉन्च किया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, सबसे बड़ी बैटरी,...

TVS iQube: टीवीएस ने लॉन्च किया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, सबसे बड़ी बैटरी, 150Km की रियल वर्ल्ड रेंज!

TVS iQube: कंपनी के अनुसार iQube ST 17 वेरिएंट में सेग्मेंट की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। इसके सबसे बड़े बैटरी पैक (एक्स-शोरूम) की कीमत 1.85 लाख रुपये है, जबकि इसके बेस वेरिएंट की मूल्य 94,999 रुपये रखा गया है।

TVS iQube: अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube में कई बेहतर सुधार करके टीवीएस मोटर्स ने इसके नए बेस और टॉप वेरिएंट को पेश किया है। कंपनी के अनुसार iQube ST 17 वेरिएंट में सेग्मेंट की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। इसके सबसे बड़े बैटरी पैक (एक्स-शोरूम) की कीमत 1.85 लाख रुपये है, जबकि इसके बेस वेरिएंट की मूल्य 94,999 रुपये रखा गया है। FAME II सब्सिडी खत्म होने के बाद नया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन कार्यक्रम (EMPS) शुरू किया गया है।

इसके बाद से सब्सिडी की राशि को लगभग आधा कर दिया गया है। नई योजना के लागू होने के बाद, अधिकांश इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं ने अपने मॉडलों की कीमत को 1 लाख रुपये से कम करने का प्रयास किया। बता दें कि TVS ने भी अपने अपडेटेड iQube के बेस मॉडल को 94,999 रुपये में पेश किया है| हालाँकि इससे पहले ओला और एथर ने भी 1 लाख रुपये की कीमत में अपने स्कूटर बाजार में उतारे थे।

पांच वैरिएंट में उपलब्ध:

अब iQube 09 , iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस वेरिएंट है। ये स्कूटर iQube 12, iQube S, iQube ST 12 और iQube ST 17 सहित पांच विकल्पों में भी उपलब्ध हैं। iQube 09, iQube 12 और iQube S को स्टैंडर्ड मॉडल में शामिल किया गया है। वहीं iQube ST को दो अलग-अलग संस्करणों ST 12 और ST 17 में पेश किया गया है। Standard 2.2 kWh की एक्स-शोरूम कीमत 94,999 रुपये राखी गई है|

Standard 3.4 kWh की कीमत 1.47 लाख रुपये होगी| जहां iQube S 3.4 kWh वैरिएंट को 1.57 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया गया है। वहीं iQube ST 3.4 kWh को 1.55 लाख रुपये और iQube ST 5.1 kWh मॉडल को 1.85 लाख रुपये की एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है।

पावरट्रेन:

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट iQube 09 में 2.2 किलोवाट क्षमता का बैटरी पैक दिया है। जिसकी सर्वाधिक स्पीड 75 किमी/घंटा है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की बैटरी सिर्फ दो घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है और एक चार्जिंग में 75 किलोमीटर तक की रियल-वर्ल्ड रेंज दे सकती है। इसमें 5 इंच TFT स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और थेफ्ट अलर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

कंपनी ने आखिरकार iQube ST बाजार में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने अपने ST 12 में 3.4 किलोवाट क्षमता का बैटरी पैक दिया है। साथ ही ST 17 वेरिएंट में 5.1 kWh की बैटरी क्षमता है। बता दें कि भारत में उपलब्ध सभी बैटरी पैक में यह सबसे बड़ा बैटरी पैक है।

मिलेंगे ऐसे फीचर्स:

इस सीरीज में कंपनी ने TFT डिस्प्ले, डिजिटल डॉक्युमेंट स्टोरेज, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और Alexa वॉयस असिस्टेंस को शामिल किया हैं। कंपनी दावा कर रही है कि ये अन्य सभी वैरिएंट्स के मुकाबले सबसे फास्ट है| कम्पनी की माने तो यह iQube ST 17 सिंगल चार्ज पर 150 किमी का रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज दे सकता है। इसकी बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 82 km/h है।

30 जून के बाद हो सकता है कीमतों में बदलाव:

TVS iQube का बेस वेरिएंट अपने इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस ऑफर की आखरी तारीख 30 जून 2024 तक ही है। मतलब यह हुआ कि कंपनी भविष्य में अपने बेस वेरिएंट की कीमतों में बदलाव कर सकती है। साथ ही 15 जुलाई 2024 से पहले ST सीरीज के स्कूटर खरीदने वाले ग्राहक इन्हें इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर खरीद सकेंगे। बता दें कि कंपनी अपने टॉप वेरिएंट में 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular