31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Homeराजस्थानRajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 476 नई बसें,...

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 476 नई बसें, यात्रियों को मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

Rajasthan Roadways : राजस्थान के 39 डिपो को कुल 476 नई बसें मिलेंगी। रोडवेज में लगी अनुबंधित बसों की समय अवधि समाप्त होने के कारण सभी डिपो से मार्च में बसों की रवानगी शुरू हो गई है।

Rajasthan Roadways : यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द ही नए बसें को शामिल किया जा रहा है। बीते लंबे समय से इनकी मांगी की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यात्रियों को नई बसों में लग्जरी सुविधाओं को लाभ मिलेगा। राज्य के 39 डिपो को कुल 476 नई बसें मिलने जा रही है। रोडवेज में लगी अनुबंधित बसों की समय अवधि समाप्त होने बाद सभी डिपो से मार्च में बसों की रवानगी शुरू हुई है। रोडवेज बेड़े में अब नई बसें आ जाने के बाद यात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी।

39 रोडवेज डिपो को मिलेंगी नई बसें

प्रदेश के 39 रोडवेज डिपो को कुल 400 ब्लू लाइन 3 गुणा 2 व 76 एसी बसें 2 गुणा 2 बीएस-6 बसें मिलने जा रही है। एसी बस की बात करें तो प्रदेश के 14 डिपो को ही मिलेंगी। इसमें डीलक्स डिपो को सबसे अधिक 30 एसी बसें उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 3 डिपो को 2-2 व शेष 10 आगार को 4-4 नई एसी बसें दी जाएगी। इस प्रकार से राजस्थान रोडवेज के प्रदेश के 39 डिपो को चमचमाती और सुविधाजनक नई बसों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।

बंद हुए शेड्यूल फिर से शुरू किए जाएंगे

आपको बता दें कि बीते दो माह में करीब-करीब सभी डिपो से पुरानी अनुबंधित बसों की रवानगी हो गई है। इसके बाद अब रोडवेज बेड़े में नई अनुबंधित बसों का आगमन शुरू हो चुका है। राज्य के 39 डिपो को कुल 476 नई बसें मिलेंगी। रोडवेज में लगी अनुबंधित बसों की समय अवधि समाप्त होने के कारण सभी डिपो से मार्च में बसों की रवानगी शुरू हो गई है। अप्रैल में भी कई आगार से पुरानी बसें हटा दिया गया है। नई बसें मिलने से बंद हुए शेड्यूल फिर से शुरू किए जा सकेंगे।

डिपो को नई बसें मिलना शुरू

एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के ऐसे डिपो जहां से हटने वाली बसों की संख्या अधिक है, वहां पर नई बसें प्राथमिकता से भेजी जा रही हैं। यात्री लंबे समय से नई बसों को इंतजार कर रहे है। उनको इन बसों में कई सुविधाएं मिलेगी।

चित्तौडगढ़ को मिलेगी 15 नई बस

चित्तौड़गढ़ आगार प्रबंधक राकेश सारस्वत ने नई बसों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जून के पहले सप्ताह में पांच अनुबंधित बसें और इसके बाद राज्य सरकार की ओर से डिपो को 15 नई बसें मिलने की संभावना है। यात्री भी नए बसों को लेकर काफी उत्साहित है।

इन डिपो को मिलेगी ज्यादा नई बसें

राजस्थान सरकार की तरफ से बाड़मेर, बीकानेर व जोधपुर डिपो को 25-25, भरतपुर, नागौर व फलौदी को 20-20 नई बसें मिलेगी। इनके अलावा आबूरोड़, अनूपगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, चूरू व श्रीगंगानगर को 15-15 बसें, ब्यावर, धौलपुर, झुंझुनूं, फालना, जयपुर, जालोर, जैसलमेर, वैशालीनगर, उदयपुर व सिरोही डिपो को 10-10 बसें मिलने की संभावना है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular