Honey Trap Case : हर कोई अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए प्रकार के काम करते है। कई बार ऐसे काम को अंजाम दे दिया जाता है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की गई हो। इस दौरान कुछ लोग गलत रास्ता चुन लेते है। एक ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है। प्रेमिका के लिए एक युवक पाकिस्तानी जासूस बन गया। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का एक युवक को पाकिस्तानी आईएसआई (ISI) एजेंट ने सोशल मीडिया के जरिए युवक को हनी ट्रैप में फंसाया। इसके बाद उसके जरिए भारत की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान भेजी गईं। यह पहला मामला नहीं है जब किसी युवक को हनीट्रैप के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी कई आम युवकों के साथ भारतीय सेना में काम करने वाले जवान भी इनके जाल में फंस चुके है। बीते काफी समय से भारतीय सेना से जुड़ी अहम जानकारी हालिस करने के लिए इस प्रकार का खेल चल रहा है।
Table of Contents
पाकिस्तान भेज रहा था भारत की खुफिया जानकारी
आर्मी इंटेलिजेंस की एमआई उदमपुर यूनिट को पाकिस्तानी जासूसों के बारे में मिले इनपुट मिला। इसके बाद सीआईडी क्राइम ने भरूच से प्रवीण मिश्रा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीआइडी क्राइम के एडीजीपी राजकुमार पांडियन के बताया कि आरोपी भारत से पाकिस्तान में आईएसआईएस एजेंटों को खुफिया जानकारी भेज रहा था।
व्हाट्सएप चैट, समेत बेहद संवेदनशील जानकारी मिली
इसके आधार पर सीआईडी क्राइम ने आरोपी प्रवीण मिश्रा को गिरफ्तार किया है। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। मोबाइल में पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के गुर्गों के साथ व्हाट्सएप चैट और ऑडियो कॉल समेत बेहद संवेदनशील जानकारी मिली।
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए बना था जासूस
सीआइडी क्राइम के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए जासूस प्रवीण मिश्रा से पूछताछ में कई चौंकाने वाला खुलाया किया है। आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए जासूस बना गया। जांच में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान खुफिया एजेंट ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसे हनीट्रैप में फंसाया था।
सोशल मीडिया पर दोस्ती
पूछताछ में बताया कि आईएसआई एजेंट सोनल गर्ग ने प्रवीण मिश्रा का नाम लिया था। दोनों के बीच मैसेजिंग के बाद दोस्ती हुई। फिर व्हाट्सएप नंबर का आदान-प्रदान हुआ। आरोपी प्रवीण मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। आरोपी गुजरात के अंकलेश्वर जीआईडीसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
20 से लोग हनीट्रैप का हो चुके है शिकार
आरोपी प्रवीण मिश्रा का भाई भारतीय सेना में अपनी सेवाए दे रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए प्रवीण को निशाना बनाया। वह मैलवेयर वायरस से फोन हैक कर सारी जानकारी हासिल कर लेते थे। सीआईडी क्राइम की टीम ने खुलाया किया है कि 20 से ज्यादा लोग पाकिस्तानी आईएसआई के हनीट्रैप के जाल में फंस चुके है। सीआईडी क्राइम के अनुसार हनी-ट्रैपर्स देश के रक्षा प्रतिष्ठानों में काम करने वाले या उनसे जुड़े लोगों को निशाना बनाते हैं। सोशल मीडिया के जरिए इन लोगों से संपर्क साधते है और फिर दोस्ती करते है।
एक नेपाली युवक भी गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सकरा थाना क्षेत्र के चकअब्दुल्ला पहाड़पुर गांव में छापेमारी करके नेपाल के एक युवक को भी दबोचा है। गिरफ्तार युवक का नाम मो. सहनाबाज उर्फ अली बताया जा रहा है। जांच एजेंसियों के अनुसार इसका भी पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात का पता चला है। उसको गुजरात में हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की साजिश रचने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।