Nijjar Murder Case: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून 23, 2023 को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ताजा मिली जानकारी के अनुसार कनाडा पुलिस ने कुछ लोगों को इस हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।
कनाडाई पुलिस के हवाले से एक अखबार ने यह दावा किया है कि इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी शामिल हो सकता है| रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को पुलिस ने निज्जर की हत्या से जुड़े कथित हिट स्क्वाड के तीन भारतीय लड़कों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को बिश्नोई गैंग से संबंधित बताया जा रहा है।
Table of Contents
भारत सरकार पर फिर से आरोप:
इस अखबार ने निज्जर की हत्या के लिए एक बार फिर से भारत सरकार पर आरोप लगाया गया है। कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और करन बरार को कनाडा पुलिस ने हत्या और साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी 2021 में टेंपरेरी वीजा पर कनाडा पहुंचे थे। कुछ ने स्टूडेंट वीजा भी लिया था, लेकिन कनाडा में आकर उन्होंने कोई पढ़ाई नहीं की।
लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हैं हत्या के तार:
पकड़े गए आरोपियों को पंजाब और हरियाणा के क्रिमिनल सिंडीकेट से जोड़ा गया है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। कनाडा पुलिस ने जानकारी दी है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ खालिस्तानी आतंकी सुखदूल उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या में भी हो सकता है। सुक्खा की हत्या के बाद ही आजतक/इंडिया टुडे बताया था कि सुक्खा की हत्या लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ही कनाडा में करवाई थी।
ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए:
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर कई बार खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। हाल ही में, उन्होंने भारतीय समुदाय से जुड़े एक प्लेटफॉर्म पर कहा कि भारत और कनाडा दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र हैं और दोनों देशों ही को वास्तविक चुनौतियां का सामना करना पड़ता हैं।
उस दौरान उन्होंने निज्जर की हत्या का जिक्र करते हुए फिर से भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पर्याप्त सबूत हैं कि कनाडा की जमीन पर भारत सरकार के एजेंट ने कनाडा के नागरिक की हत्या में भाग लिया था। भारत ने भी निज्जर की हत्या पर हाल ही में दिए गए ट्रूडो के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। भारत सरकार ने कहा कि ट्रूडो के बयान से यह साफ़ पता चलता है कि कनाडा में चरमपंथ, अलगाववाद और हिंसा को राजनीतिक अधिकार दिया गया है।
ट्रूडो ने संसद में भारत पर आरोप लगाए:
पिछले साल जस्टिन ट्रूडो ने संसद में बोलते हुए भारत को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का दोषी ठहराया था। इसके बाद कनाडा और भारत के बीच राजनयिक तनाव बढ़ा। भारत और कनाडा के रिश्ते तब से ही तब से ही कुछ खास नहीं रहे हैं। भारत ने ट्रूडो और उनकी पार्टी पर भी वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था ।
निज्जर की हत्या जून 2023 में हुई:
निज्जर को पिछले साल जून में कनाडा में सरेआम एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई। निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का कमांडर था और एक आतंकवादी था। वह कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद फैला रहा था| 2018 में ट्रूडो ने भारत का दौरा किया था। उस समय पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें खालिस्तानी आतंकियों की एक सूची दी, जिसमें निज्जर का नाम भी था।
असल में 2010 में पटियाला के एक मंदिर के बाहर एक बम विस्फोट हुआ था| जिसका मुख्य आरोपी हरदीप सिंह निज्जर को बताया गया था| इसके अलावा उसके खिलाफ हिंसा भड़काने और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के भी कई मामले दर्ज किए गए थे| 2020 में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निज्जर को आतंकी करार दिया था।