15.1 C
New Delhi
Friday, December 27, 2024
HomeऑटोOld Car purchase: ऑनलाइन पुरानी कार खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें,...

Old Car purchase: ऑनलाइन पुरानी कार खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें, बच जाएंगे धोखेबाजी से

Old Car purchase: आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहे हैं तो बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं जो पुरानी कारें ऑनलाइन बेच रही हैं। हालांकि ऑनलाइन कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है और आपकी कार में भी कमियां निकलने की संभावना होगी। जानते हैं ऑनलाइन कार खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान।

Old Car purchase: कार बाजार में लोगों के पास बहुत सारे विकल्प हैं। आजकल मार्केट में कारों के इतने मॉडल हैं कि लोगों को खरीदने से पहले बहुत सोचना पड़ता है कि कौन सी कार खरीदें। लोग कार खरीदते समय सबसे पहले अपने बजट को ध्यान में रखते है। इसके बाद उस बजट में जो बेस्ट कार होती है तो उसे खरीदते हैं। हालांकि हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता कि वे वे नई कार खरीद सकें।

ऐसे में बहुत से लोग पुरानी कार यानी सेकेंड हैंड कार भी खरीदते हैं। आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहे हैं तो बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं जो पुरानी कारें ऑनलाइन बेच रही हैं। हालांकि ऑनलाइन कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है और आपकी कार में भी कमियां निकलने की संभावना होगी। जानते हैं ऑनलाइन कार खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान।

पुरानी कार खरीदते वक्त ना करें जल्दबाजी:

पुरानी कार ऑनलाइन खरीदते समय कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।पुरानी कार खरीदने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर सिर्फ उस कार की फोटो देखकर कोई निर्णय ना लें। ज्यादातर मामलों में ऑनलाइन वेबसाइट पर दिखाई देने वाली कारें दिखने में अलग हो सकती हैं

यानी जरूरी नहीं कि फोटो में आपको जो कार चमचमाती हुई दिख रही है वह वैसी ही हो। उसमें कई जगह स्क्रैच लगे हो सकते हैं। ऐसे में धोखा होने की संभावना रहती है। पुरानी कार खरीदने से पहले किसी सार्वजनिक स्थान (जैसे पार्क या मॉल) पर बेचने वाले से मिलें।

खुद करें कार का निरीक्षण:

पुरानी कार को ऑनलाइन बाजार से खरीदने से पहले आप खुद जाकर कार का निरीक्षण करें। डीलर के भरोसे ना रहें। जाकर खुद देखें कि कार की कंडीशन कैसी है। उसे अंदर और बाहर से बारीकी से जांचे। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपने फोटो में जो कार देखी है वो असल में कैसी दिखती है।

इसके साथ ही आप जब खुद जाकर देखेंगे तो यह भी पता चल जाएगा कि कार का मॉडल भी वही है या अलग। इसके अलावा आप अपने साथ किसी कार एक्सपर्ट को लेकर भी जा सकत है। वह आपको उस कार के बारे में उचित सलाह दे सकता है।

धोखेबाजी से बचें:

कई बार पुरानी कार ऑनलाइन खरीदते समय लोगों को धोखा भी मिलता है। पुरानी कार बेचने वाला बताता है कि मेरी कार एयरपोर्ट या कार पार्किंग में खड़ी है। असल में, वह कार होती ही नहीं है। पुरानी कार बेचने वाला आपसे पैसे लेकर आपको धोखा दे सकता है। ऐसे में सबसे पहले खुद जाकर देखें कि व्यक्ति जो बता रहा है उसकी बातों में कितनी सच्चाई है। इसके बाद ही डील को आगे बढ़ाएं।

सभी दस्तावेजों की अच्छे से जांच करें:

ऑनलाइन बाजार से पुरानी कार खरीदते समय उस कार के सभी दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच कर लें। पुरानी कार खरीदने से पहले उसकी आरसी, इंश्यारेंस आदि पेपर मांगे और अच्छे से जांच लें। इसके साथ ही कार के ओरिजनल पेपर भी देखें। इसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद ले सकते हैं।

इसके साथ ही पुरानी कार खरीदने से पहले उसकी हिस्ट्री की भी जांच करें। कार की कुल माइलेज, कार के पिछले मालिकों की जानकारी, सर्विस इतिहास और कार से हुए हादसों की जानकारी भी लेना जरूरी है।

सेलर की क्रेडिबिलिटी चेक करें:

कोई भी पुरानी कार ऑनलाइन खरीदने से पहले बेचने वाली बेबसाइट के बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए। इतना ही उस कार सेलिंग वेबसाइट की रेटिंग और कस्टमर रिव्यू भी पढें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपसे पहले जिन लोगों ने वहां से कार खरीदी हैं उनका अनुभव कैसा रहा है। बता दें कि कई बार फर्जी वेबसाइट बनाकर भी लोगों के साथ ठगी करते हैं।

खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव:

कार की डील फाइनल करने से पहले आपको खुद उसकी टेस्ट ड्राइव करके देखना चाहिए। टेस्ट ड्राइविंग से आपको उस कर की ड्राइव क्वालिटी, इंजन, ट्रांसमिशन, ब्रेक और अन्य चीजों के बारे में पता चल जाएगा। टेस्ट ड्राइव के दौरान अलग-अलग स्पीड पर ब्रेक लगाकर देखें। इसके साथ ही कार की एफिशियंशी भी चेक करें। इसके अलावा कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम और सभी फिजिकल बटनों की भी अच्छे से जांच करें।

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
100 %
4.1kmh
100 %
Fri
17 °
Sat
21 °
Sun
21 °
Mon
22 °
Tue
22 °

Most Popular