13.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिAmit Shah: अमित शाह के भाषण के फेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली...

Amit Shah: अमित शाह के भाषण के फेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, वीडियो शेयर करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

Amit Shah: रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद उन सोशल मीडिया यूजर्स पर भी कार्रवाई हो सकती है, जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है।

Amit Shah: चुनावों के दौरान फर्जी वीडियो आना आम बात है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी एक फेक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे आरक्षण को खत्म करने की बात करते दिख रहे थे। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। गृह मंत्रालय और बीजेपी ने इस वीडियो को फर्जी बताया है। इस पर बीजेपी और गृह मंत्रालय की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।

इनकी शिकायतों पर अब दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है, एफआईआर भी दर्ज की है। पीटीआई ने भी अमित शाह के इस वीडियो का फैक्ट चेक किया था, जिसमें इसे फर्जी बताया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद उन सोशल मीडिया यूजर्स पर भी कार्रवाई हो सकती है, जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है।

अमित शाह के इस फर्जी वीडियो को फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में IPC की धारा 153/153A/465/469/171G और IT Act की धारा 66C के तहत Delhi Police Special Cell Cyber Wing ने एफआईआर दर्ज की है।

क्या था Fake Video में?

यह फर्जी वीडियो जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है उसमें दिखाया गया है कि बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि एससी-एसटी और ओबीसी को मिला आरक्षण मोदी सरकार सत्ता में आते ही खत्म कर देगी| परन्तु असल में केंद्रीय गृह मंत्री ने सरकार बनते ही एससी-एसटी और ओबीसी को मिले आरक्षण को हटाने की बजाय मुस्लिम समुदाय को दिए जा रहे आरक्षण को हटाने की बात कही थी। बता दें कि कर्नाटक सरकार ने हाल ही में मुस्लिमों को ओबीसी सूची में शामिल करने का निर्णय लिया, जिसके कारण बीजेपी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है।

फर्जी वीडियो पर Amit Shah का बयान:

इस मामले में ANI न्यूज एजेंसी से बातचीत में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण को लेकर देशवासियों को बरगला रही है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर, SC-ST और OBC को जामिया और AMU जैसी संस्थाओं में आरक्षण से बाहर करने की कोशिश की है। अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में कांग्रेस आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगी |

आरक्षण पर बोले अमित शाह:

गांधीनगर लोकसभा सीट से शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद अमित शाह ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देगी और विपक्ष ने जो हम पर आरोप लगाए है वो निराधार हैं।

कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो बहुमत का दुरुपयोग करती है। लोकतंत्र को खत्म करने के लिए बहुमत का दुरुपयोग इंदिरा गांधी ने भी इमरजेंसी लगाने में किया था| अमित शाह ने यह भी कहा था कि न वो आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करेंगे और न ही किसी और पार्टी को करने देंगे| मोदीजी और भाजपा ने आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज की उन्नति के लिए काफी काम किया है|

अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज:

भाजपा पर कांग्रेस द्वारा बार-बार संविधान बदलने के आरोप लगाए जा रहें है। इस पर अमित शाह ने स्पष्ट किया कि भाजपा ऐसा कभी नहीं करेगी और न ही किसी और करने देगी। अमित शाह ने कांग्रेस पर धावा बोलते हुए कहा कि संविधान बदलने के मुद्दे को विपक्षी दल आरक्षण से जोड़कर जनता के सामने पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 दोनों समय में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त था और संविधान को बदलने के लिए ताकत भी थी| परन्तु न तब हमने कभी आरक्षण को छेड़ा और न ही आगे अन्य वाले समय में ऐसा कुछ करेंगे|

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular