PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज प्रथम चरण का मतदान जारी है। वहीं राजनैतिक दल अन्य चरणों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए देशभर में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। आज शुक्रवार को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।
इस जनसभा में पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया है, वह पूरी दुनिया ने देखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमरोहा का ढोलक हीं नहीं देश में डंका भी बजता है।
Table of Contents
मोहम्मद शमी की तारीफ की:
पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान अमरोहा का ढोलक बजाया। उन्होंने कहा कि अमरोहा दुनिया में देश का डंका भी बजाता है। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि भाई मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में जो कमाल किया है, वह पूरी दुनिया ने देखा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां के युवाओं के लिए योगी सरकार स्टेडियम बनवा रही है। यहां के साथियों को पीएम विश्वकर्मा और मुद्रा योजना का भी लाभ मिल रहा है।
यूपी और देश को आगे लेकर जाना है:
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि पिछले 10 सालों में केन्द्र सरकार ने जो काम किए हैं, वह तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो देश और उत्तर प्रदेश को और आगे लेकर जाना है। साथ ही उन्होंने कहा हर किसान को यूरिया की जरूरत पड़ती है। यह यूरिया की बोरी अमेरिका में 3 हजार रुपए की मिलती है लेकिन भारत में वही यूरिया की बोरी केन्द्र सरकार किसानों को 300 रुपए से भी कम में देती है।
पुरानी सरकारों पर साधा निशाना:
पीएम मोदी ने अमरोहा की जनसभा में पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने योगी सरकार की तुलना यूपी की पुरानी सरकारों से भी की। उन्होेने कहा कि जिन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें देखी हैं, वे लोग अब योगी सरकार को भी देख लें। पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी सरकारों में किसानों को गन्ने की फसल के भुगतान के लिए कैसे परेशान करती थीं।
अब योगी सरकार ने गन्ने के मूल्यों में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही अब पूरे यूपी में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ समय पर उनका भुगतान भी हो रहा है। पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय सिर्फ 500 करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को होता था। अब योगी सरकार हर वर्ष गन्ना किसानों को डेढ हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर रही है।
शुरू हुईं बंद शुगर मिलें:
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में एक समय शुगर मिलें धड़ाधड़ बंद हो रही थीं लेकिन योगी सरकार के आने के बाद यहां उन बंद शुगर मिलों को दोबारा शुरू कराया गया। इतना ही नहीं अब उन शुगर मिलों में उत्पादन भी दोगुना करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां मैंगो पैक हाउस का निर्माण किया गया ताकि आम की प्रोसेसिंग की जा सके।
यूपी में फिर निकली 2 शहजादों की जोड़ी:
पीएम मोदी ने इस दौरान बिना नाम लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग एक बार फिर चल रही है। लेकिन पहले ही इन दोनों शहजादों की फिल्म का रिजेक्शन हो चुका है। पीएम ने कहा कि रिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की टोकरी लेकर ये लोग यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं।