31.2 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeदुनियाUS Plane Crash: व्हाइट हाउस के पास प्लेन क्रैश में 19 की...

US Plane Crash: व्हाइट हाउस के पास प्लेन क्रैश में 19 की मौत, 64 लोग थे सवार,

US Plane Crash: अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है। हादसे के बाद विमान पोटोमैक नदी में गिर गया। विमान में 64 लोग सवार थे।

US Plane Crash: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। अमेरिकन एयरलाइंस का एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया और पोटोमैक नदी में गिर गया। इस विमान में कुल 64 लोग सवार थे, जिनमें से 4 क्रू मेंबर थे। BNO न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और अब तक 4 लोगों को जीवित बचा लिया गया है। वहीं, नदी से 19 शव बरामद किए जा चुके हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि नदी का पानी बेहद ठंडा होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।

कैसे हुआ हादसा?

यह यात्री विमान कैनसस के विचिटा (Wichita, Kansas) से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की ओर आ रहा था। रनवे पर लैंडिंग के दौरान यह अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान तुरंत दाईं ओर झुक गया और उसमें आग लग गई। कुछ ही सेकंड में विमान तेज़ी से नीचे गिरा और पोटोमैक नदी में समा गया।

चश्मदीदों की जुबानी

इस भयावह दुर्घटना के चश्मदीदों ने CNN को बताया कि विमान पहले सामान्य दिख रहा था, लेकिन अचानक वह करीब 90 डिग्री तक झुक गया। झुकने के तुरंत बाद विमान के नीचे से चिंगारियां निकलने लगीं और उसमें आग लग गई। फिर कुछ ही सेकंड में वह नदी में गिर गया।

https://twitter.com/DCPoliceDept/status/1884789024155398597?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1884789024155398597%7Ctwgr%5Ec97bcbdd6c67ee440e8c5d6627272dc17faaad45%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fworld%2Fpassenger-plane-crashes-near-white-house-after-colliding-with-helicopter-ronald-reagan-airport-3088568.html

डीसी पुलिस का बयान

वॉशिंगटन डीसी की पुलिस (DC Police) ने स्पष्ट किया है कि इस हादसे में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (MPD) का हेलीकॉप्टर शामिल नहीं था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एमपीडी अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर रही है। फिलहाल अमेरिकी सेना की ओर से भी इस हादसे पर कोई विस्तृत बयान नहीं आया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पोटोमैक नदी का तापमान इस समय बहुत कम है, जिससे बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है। अमेरिकी तटरक्षक बल, फायर डिपार्टमेंट और कई अन्य बचाव एजेंसियां लगातार राहत कार्य में लगी हुई हैं। अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 19 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बाकी लोगों की तलाश जारी है, लेकिन ठंड के कारण बचने की संभावना कम होती जा रही है।

https://twitter.com/KatiePavlich/status/1884832259980533900?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1884832259980533900%7Ctwgr%5E5bee266b57b64599413d895635abe43c500ac1ae%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Famerican-airlines-plane-helicopter-collide-in-washington-more-than-18-death-confirm-latest-updates-2873474

अमेरिकन एयरलाइंस का बयान

हादसे के बाद अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसो ने एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “इस दुखद दुर्घटना में हमारे यात्री और उनके परिवारों की भलाई हमारी प्राथमिकता है। हम प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद कर रहे हैं।”

हेल्पलाइन नंबर जारी

इसके साथ ही एयरलाइंस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जहां से यात्री के परिजन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अमेरिका में कॉल करने के लिए टोल-फ्री नंबर 800-679-8215 और अमेरिका से बाहर के लोगों के लिए अतिरिक्त नंबर news.aa.com पर उपलब्ध कराए गए हैं।

व्हाइट हाउस के नजदीक हुआ हादसा, कई सवाल खड़े हुए

इस विमान दुर्घटना ने कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं। व्हाइट हाउस और एयरपोर्ट के बीच की दूरी मात्र तीन किलोमीटर है। जिस समय यह हादसा हुआ, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में मौजूद थे। हादसा महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश है, इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है। अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर अचानक वहां कैसे आया और विमान से टकराने की नौबत क्यों आई, इसे लेकर जांच की जा रही है।

जांच जारी, हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश

फिलहाल, अमेरिकी परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) और संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से रिकॉर्डिंग ली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हेलीकॉप्टर और विमान के बीच सही समय पर कम्युनिकेशन हुआ था या नहीं। यह विमान हादसा अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों में हुए सबसे बड़े हवाई हादसों में से एक माना जा रहा है। बचाव कार्य जारी है, लेकिन ठंड के कारण बचने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं। अब तक 19 शव बरामद हो चुके हैं, और मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। अमेरिकी प्रशासन इस घटना की गहराई से जांच कर रहा है और जल्द ही इसके कारणों का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-

Mallikarjun Kharge: महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देकर फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार में परिवाद दायर

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
63 %
2.2kmh
96 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
30 °

Most Popular