UNSC: पाकिस्तान ने मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभाल ली है। यह अध्यक्षता ऐसे समय में मिली है जब भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव जारी है। पाकिस्तान इसी वर्ष जनवरी में UNSC का अस्थायी सदस्य चुना गया था, जहां उसे 193 में से 182 वोट मिले थे, जो इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के व्यापक समर्थन को दिखाता है। UNSC में 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य होते हैं, और अध्यक्षता हर महीने इन देशों के बीच बदलती रहती है।
Table of Contents
UNSC: जिम्मेदारी विनम्रता और उद्देश्य के साथ निभाएंगे- पाकिस्तान
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान इस जिम्मेदारी को विनम्रता, उद्देश्य और दृढ़ विश्वास के साथ निभाएगा। मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘हमारा दृष्टिकोण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान और बहुपक्षवाद के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता पर आधारित रहेगा।’ पाकिस्तान के राजदूत आसिम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि पाकिस्तान की अध्यक्षता पारदर्शी, समावेशी और उत्तरदायी होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में बढ़ती अस्थिरता, मानवीय संकटों और संघर्षों के बीच वैश्विक शांति और सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाएगा।
जुलाई में प्रमुख बैठकों की करेगा अध्यक्षता
राजदूत इफ्तिखार अहमद ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से भी मुलाकात कर जुलाई में UNSC की कार्य योजना साझा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसे देश के रूप में अध्यक्षता करेगा जिसने हमेशा “संवाद और कूटनीति” की वकालत की है और UNSC के काम में संतुलित दृष्टिकोण लेकर आएगा।
इस दौरान पाकिस्तान जुलाई में दो महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करेगा।
- 22 जुलाई को “बहुपक्षवाद और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना” विषय पर खुली बहस आयोजित होगी।
- 24 जुलाई को “संयुक्त राष्ट्र और क्षेत्रीय तथा उप-क्षेत्रीय संगठनों के बीच सहयोग: इस्लामिक सहयोग संगठन” पर विशेष बैठक होगी।
दोनों बैठकों की अध्यक्षता पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार करेंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच अध्यक्ष बना पाकिस्तान
पाकिस्तान की अध्यक्षता ऐसे समय में आई है जब भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की और सिंधु जल संधि को स्थगित करने जैसे कदम उठाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान की अध्यक्षता के दौरान कश्मीर और आतंकवाद से जुड़े मुद्दे चर्चा में रह सकते हैं।
पाकिस्तान और भारत का UNSC में अनुभव
पाकिस्तान इससे पहले सात बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रह चुका है:
- 1952-53
- 1968-69
- 1976-77
- 1983-84
- 1993-94
- 2003-04
- 2012-13
वहीं, भारत भी UNSC का आठ बार अस्थायी सदस्य रह चुका है:
- 1950-51
- 1967-68
- 1972-73
- 1977-78
- 1984-85
- 1991-92
- 2011-12
- 2021-22
वैश्विक शांति प्रयासों में निभाएगा अहम भूमिका
पाकिस्तान ने कहा है कि वह UNSC की अध्यक्षता का उपयोग वैश्विक शांति, सुरक्षा और बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए करेगा। पाकिस्तान का मानना है कि इस अवधि में संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों में उसकी भूमिका बढ़ेगी और वह सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा।
यह भी पढ़ें:-
अब पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, तोड़े नियम तो लगेगा भारी जुर्माना