19.1 C
New Delhi
Saturday, November 22, 2025
Homeदुनियादुबई एयर शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश: 24 साल में...

दुबई एयर शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश: 24 साल में दूसरा हादसा, पायलट शहीद, IAF ने शुरू की जांच

Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो 2025 के चौथे दिन शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस Mk-1 प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान चला रहे अनुभवी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि 24 साल में यह दूसरी दुर्घटना हुई है। पहली घटना 12 मार्च, 2024 को राजस्थान के जैसलमेर के पास हुई थी। यह हादसा तब हुआ जब तीनों सेनाओं का अभ्यास चल रहा था। हालांकि पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया था।

Tejas Jet Crash: हादसा कैसे हुआ

स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:15 बजे तेजस निर्धारित एरोबैटिक डिस्प्ले के लिए उड़ान भर चुका था। कुछ मिनट बाद विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रेगिस्तानी इलाके में जा गिरा। मौके पर विशाल आग का गोला उठा और काले धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दिया।

Tejas Jet Crash: पायलट की शहादत

भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि पायलट ने विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाने की कोशिश की, जिसके कारण वह इजेक्ट नहीं कर सके। उनकी बहादुरी की चारों तरफ सराहना हो रही है। वायुसेना ने शहीद पायलट के परिवार के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Tejas Jet Crash: तत्काल कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही दुबई एयर शो के आपातकालीन दल, अग्निशमन इकाइयां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं। एयरस्पेस का बड़ा हिस्सा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। अन्य प्रदर्शन उड़ानें रद्द कर दी गईं। आयोजकों ने भारतीय दल को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।

Tejas Jet Crash: जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तत्काल कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित करने के आदेश दे दिए हैं। जांच टीम में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, HAL के तकनीकी विशेषज्ञ और फ्लाइट डेटा विश्लेषक शामिल होंगे। ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में इंजन फेल्योर या हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी कुछ भी पुष्ट नहीं है।

Tejas Jet Crash: दुबई एयर शो में भारत की भागीदारी

यह पहली बार था जब LCA तेजस दुबई एयर शो में एकल एरोबैटिक प्रदर्शन कर रहा था। इसके साथ ही सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम भी हॉक Mk-132 विमानों से प्रदर्शन कर रही थी। भारत ने इस बार सबसे बड़ा पवेलियन लगाया था जिसमें HAL, DRDO, भारत डायनामिक्स, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स समेत 50 से अधिक भारतीय कंपनियां शामिल थीं।

Tejas Jet Crash: संयुक्त अरब अमीरात ने जताया दुख

हादसे पर संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। दुबई एयर शो के आयोजकों ने कहा कि भारतीय पक्ष के साथ पूर्ण सहयोग किया जाएगा। कई देशों के रक्षा प्रतिनिधिमंडलों ने शहीद पायलट को श्रद्धांजलि दी।

कौन थे पायलट?

दुबई एयर शो में क्रैश हुए LCA तेजस के पायलट स्क्वाड्रन लीडर नमांश स्याल (34) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर वार्ड नंबर-7 के रहने वाले थे। उनके पिता गगन कुमार रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं, मां वीना देवी गृहिणी और एक बहन है। हंसमुख, अनुशासित और बेहद प्रतिभाशाली नमांश ने 2014 में भारतीय वायुसेना जॉइन की थी। तेजस पर 600 से ज्यादा उड़ान घंटों का अनुभव रखने वाले इस बहादुर पायलट ने आखिरी पल में विमान को आबादी से दूर ले जाकर सैकड़ों जिंदगियां बचाईं। देश ने एक जांबाज़ बेटा खो दिया।

यह भी पढ़ें:-

नीतीश कैबिनेट में परिवारवाद का दबदबा: 26 मंत्रियों में 10 हैं ‘विरासत के वारिस’, BJP-JDU पर सवाल

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
68 %
2.1kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
26 °
Tue
25 °
Wed
25 °

Most Popular