27.1 C
New Delhi
Thursday, October 30, 2025
Homeदुनियाकनाडा में पंजाबी बिजनेसमैन दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई...

कनाडा में पंजाबी बिजनेसमैन दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Murder in Canada: कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है।

Murder in Canada: कनाडा के सरी शहर में एक पंजाबी मूल के प्रमुख कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उनके घर के बाहर हुई, जब वे निवास से बाहर निकल रहे थे। दर्शन सिंह कपड़ा रीसाइक्लिंग के बड़े व्यापारी थे, जिनकी फैक्ट्री में सैकड़ों कर्मचारी कार्यरत थे। कनाडा पुलिस ने मामले को फिरौती (एक्सटॉर्शन) और पुरानी रंजिश के एंगल से जांच शुरू कर दी है। इस हत्या ने कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय, खासकर पंजाबी कारोबारियों में दहशत पैदा कर दी है।

Murder in Canada: दर्शन सिंह का सफर: पंजाब से कनाडा तक की कामयाबी

दर्शन सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा इलाके के निवासी थे। कई वर्ष पहले उन्होंने कनाडा में बसकर कपड़ा रीसाइक्लिंग का कारोबार शुरू किया, जो तेजी से फला-फूला। उनकी कंपनी न केवल आर्थिक रूप से मजबूत थी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही थी। सैकड़ों कर्मचारियों को रोजगार देने के अलावा, दर्शन सिंह सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे। वे पंजाबी समुदाय के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में दान-पुण्य के लिए प्रसिद्ध थे। परिवार के सदस्यों के अनुसार, वे एक सादगीपूर्ण जीवन जीते थे और कभी किसी विवाद में उलझे नहीं दिखे। उनकी अचानक मौत ने पूरे समुदाय को स्तब्ध कर दिया है।

Murder in Canada: घर के बाहर गोलीबारी

29 अक्टूबर 2025 को सरी शहर में दर्शन सिंह के आवास के बाहर अज्ञात अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने बाइक या कार से आकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। दर्शन सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गोली लगने से उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर खून से सना परिदृश्य देखकर आसपास के निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने तुरंत जांच टीम गठित की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संग्रह किया, जिसमें खोखे कारतूस और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं।

Murder in Canada: फिरौती की मिल रही थीं धमकियां

पुलिस के अनुसार, दर्शन सिंह को पिछले कुछ महीनों से फिरौती की धमकियां मिल रही थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हम एक्सटॉर्शन एंगल को गंभीरता से ले रहे हैं। मृतक को धमकी भरे कॉल्स आते थे, लेकिन उन्होंने इन्हें नजरअंदाज कर दिया। हालांकि, परिवार ने किसी गैंग या गिरोह की संलिप्तता से इनकार किया है। जांच में पुरानी रंजिश या व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के पहलू भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगा गया है।

Murder in Canada: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का चौंकाने वाला दावा

हत्याकांड के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर सनसनीखेज खुलासा हुआ। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुख्यात अपराधी गोल्डी ढिल्लन ने एक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ले ली। पोस्ट में दावा किया गया कि दर्शन सिंह से उनके विशाल कारोबार के बदले भारी रकम की मांग की गई थी। जब दर्शन ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और अपराधियों का नंबर ब्लॉक कर लिया, तो गैंग ने सजा के तौर पर यह कदम उठाया। गोल्डी ढिल्लन, जो कनाडा में फरार है, ने पोस्ट में लिखा, जो बोलेगा नहीं, वो मरेगा। यह दावा सत्यापित नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से जांच रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी कनाडा में कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं से जुड़ा पाया गया है, जैसे सलमान खान से जुड़े मामलों में।

Murder in Canada: भारतीय समुदाय में दहशत

यह घटना कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारियों पर बढ़ते हमलों की कड़ी बन गई है। सरी और ब्रैम्पटन जैसे इलाकों में पंजाबी डायस्पोरा बड़ी संख्या में रहता है, लेकिन गैंगवार और एक्सटॉर्शन की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। स्थानीय गुरुद्वारों में शोक सभा आयोजित की गई, जहां समुदाय ने सुरक्षा की मांग की। पंजाब पुलिस ने भी मामले पर नजर रखी है, क्योंकि दर्शन सिंह के पंजाब कनेक्शन से संभावित लिंक हो सकता है। भारत सरकार ने कनाडा दूतावास से संपर्क कर जांच में सहयोग का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें:-

RJD ने 27 बागियों को पार्टी से निकाला, JDU-BJP के बाद लालू की पार्टी का सख्त कदम

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
65 %
2.6kmh
75 %
Thu
27 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °

Most Popular