Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदल गया है। बीते दिनों से तापमान बढ़ने से दिन में गर्मी का एहसास होने लग गया था। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में कई इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही इसके बारे में बता दिया था। आईएमडी के अनुसार के अनुसार आने वाले दो दिनों तक ऐसा ही मौमस रहने वाला है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पहाड़ों पर भी देखने को मिलेगा।
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
दिल्ली सहित आसपास आज बुधवार को मौसम बदल गया है। दिन की शुरुआत धूप से हुई दोपहर को बादल छा गया। हवा चलने से तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहावना हो गया है। आईएमडी ने तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि बादलों की आवाजाही की वजह पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है।
राजस्थान में बारिश के साथ ओले गिरे
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से बादलों ने डेरा डाल रखा है। प्रदेश के झुंझुनूं जिले सहित कई जगह दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई। सूरजगढ़ के आस पास के गावों में तेज बारिश के ओले भी गिरे। एक दो दिन ऐसा ही मौसम रहने वाला है। आईएमडी के अनुसार कई जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
हरियाणा और हरियाणा में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही हे। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। आज और कल हरियाणा के गोहाना, महम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, औरंगाबाद, होडल में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।