30.4 C
New Delhi
Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand : चुनावों के बीच उपभोक्ताओं को लगा ‘करंट’ का झटका, बिजली...

Uttarakhand : चुनावों के बीच उपभोक्ताओं को लगा ‘करंट’ का झटका, बिजली के दामों में हुई इतनी बढ़ोतरी

Uttarakhand : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग नई विद्युत दरें जारी कर दी है।

Uttarakhand : उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बिजली का झटका लगा है। प्रदेश में इस सप्ताह से बिजली महंगी हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग नई विद्युत दरें जारी कर दी है। एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग ने नियामक आयोग को इसकी अनुमति दे दी है। उत्तराखंड में बिजली दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके बाद नियामक आयोग ने नई दरें जारी की हैं।

स्नो बाउंड और फिक्स्ड चार्ज में नहीं हुई कोई बदलाव

उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज के उपयोगकर्ताओं को कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूपीसीएल को राज्य की मांग पूरी करने के लिए बिजली खरीदने पर 1281 करोड़ ज्यादा चुकाने होंगे।

जानिए नई दरें

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने शुक्रवार को घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। अब 100 यूनिट तक बिजली खपत पर 25 पैसे प्रति यूनिट लागू होंगे। अगर खपत 101 से 200 यूनिट तक होता है, तो यह 30 पैसे होगा। वहीं, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसे प्रति यूनिट चुकाने होंगे।

इनको मिलेगी छूट

उत्तराखंड में सोलर वाटर हीटरों पर छूट की भी घोषणा दी जाएगी। इसमें 50 लीटर के लिए 75 रुपए की छूट शामिल है। विद्युत नियामक आयोग के इस निर्णय के परिणामस्वरूप, बिजली के दामों में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यूपीसीएल ने बिजली की कीमतों में 23 से 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग की है।

चुनाव आयोग से मांगी थी अनुमति

पिछले 19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान संपन्न होने के बाद यूईआरसी ने निर्वाचन आयोग से टैरिफ को लेकर अनुमति मांगी थी। इस पर बीते सोमवार को अनुमति मिल गई। अब यूईआरसी ने सभी बंदुओं और पहलुओं के आधार पर टैरिफ फाइनल किया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
scattered clouds
30.4 ° C
30.4 °
30.4 °
77 %
2.9kmh
47 %
Sun
34 °
Mon
35 °
Tue
37 °
Wed
32 °
Thu
27 °

Most Popular